पुलिस वाले को पत्थर मार कर भागने लगा हत्या का आरोपी, फिर ऐसे चढ़ा हत्थे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh812068

पुलिस वाले को पत्थर मार कर भागने लगा हत्या का आरोपी, फिर ऐसे चढ़ा हत्थे

रतलाम पुलिस ने तीन दिन पूर्व हुए एक हत्या के आरोप में लाला खां सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए लाला खां को रिमांड पर लिया था.

पुलिस वाले को पत्थर मार कर भागने लगा हत्या का आरोपी, फिर ऐसे चढ़ा हत्थे

चंद्रशेखर सोलंकी/रतलाम: सोमवार की रात रतलाम पुलिस के उस वक्त पसीने छूट गए जब हत्या का एक आरोपी लाला खां पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया. इस भागम-भाग में आरोपी के पैर में चोट आई है, जबकि आरोपी के पत्थर से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.

बच्ची का अपहरण कर रेप के बाद हत्या, कैंडल मार्च निकाल फांसी की मांग

जवानों को धक्का देकर भागा था
रतलाम पुलिस ने तीन दिन पूर्व हुए एक हत्या के आरोप में लाला खां सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए लाला खां को रिमांड पर लिया था. पूछताछ में उसने जिस पिस्टल से हत्या की वारदात को अंजाम दिया, उसे लाने वाले व्यक्ति का नाम बताया था. 

जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लाला खां को लेकर गांव पाताखेड़ी जा रही थी. इसी बीच रास्ते में लाला खां पुलिस जवानों को धक्का देकर भाग निकला. जब पुलिस के जवानों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह उनपर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे एक जवान घायल हो गया. 

CM शिवराज ने हेयर सैलून संचालक से पूछा दाढ़ी-कटिंग का रेट, कहा-मेरी बहन तुमसे कम नहीं

दोनों को किया गया अस्पताल में भर्ती
हत्या के आरोपी लाला खां और पुलिस के जवान को रतलाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब जवान के घायल होने की खबर रतलाम एसपी गौरव तिवारी को हुई तो वे भी जवान से मिलने अस्पताल पहुंच गए.

क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि बीते 14 दिसंबर को औद्योगिक थाना क्षेत्र में जुलवानिया रोड पर अज्ञात बदमाशों ने मुकेश नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक मुकेश की पत्नी ने प्रेमी अशोक से ढाई लाख की सुपारी देकर लाला खां और उसके साथी दिलीप की मदद से मुकेश की हत्या कराई थी. मामले में पुलिस ने 17 दिसंबर को आरोपियों गिरफ्तार किया था. 

ये भी पढ़ें-

लगातार बढ़ रहे वजन को कम करने के लिए रामबाण है करी पत्ता, पिएं इसका जूस

पनीर खाने से रह सकते हैं इन रोगों से दूर, डॉक्टर भी देते हैं सलाह  ​

गांव के पास अठखेलियां करते दिखे 'वनराज', आप भी देखिए टाइगर का ये मजेदार VIDEO​

Watch Live TV-

Trending news