छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी कार्यालयों को किया जाएगा सेनेटाइज, प्रशासन ने जारी किया आदेश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh675658

छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी कार्यालयों को किया जाएगा सेनेटाइज, प्रशासन ने जारी किया आदेश

मुख्य सचिव की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक राजधानी रायपुर के कार्यालयों सहित अन्य जिलों की तहसीलों, जिला पंचायत, जनपद और ग्राम पंचायतों के कार्यालयों को सेनेटाइज किया जाएगा. 

सांकेतिक तस्वीर.

रायपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे प्रदेश के शासकीय कार्यालयों को सेनेटाइज किया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदेश जारी किया है. सीएम भूपेश बघेल से आदेश मिलने के बाद मुख्य सचिव आरपी मंडल ने सभी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और वन मंडलाधिकारियों को लिखित में आदेश जारी कर दिया है. आदेशों के उल्लंघन करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उज्जैन: कोरोना संक्रमण और किसानों के मुद्दे को लेकर कलेक्टर ऑफिस के सामने धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक

मुख्य सचिव की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक राजधानी रायपुर के कार्यालयों सहित अन्य जिलों की तहसीलों, जिला पंचायत, जनपद और ग्राम पंचायतों के कार्यालयों को सेनेटाइज किया जाएगा. इसके अलावा सभी सरकारी कार्यालयों में नियमित साफ-सफाई, रंग-रोगन, हाथ धोने के लिए हैंडवाश आदि की व्यवस्था करने का भी आदेश दिया गया है.

सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई रहे इसके लिए वहां पर पहले से रखी अनावश्यक वस्तुओं जैसे कबाड़ आदि को हटाने का निर्देश दिया गया है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश को 17 मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान पूरे प्रदेश में गैरजरूरी गतिविधियों पर रोक रहेगी.

Trending news