MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल में आज कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2520346

MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल में आज कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक

MP News Live Updates: आज 19 नवंबर दिन मंगलवार है.कांग्रेस पार्टी आज मध्य प्रदेश में 'हाल बोल' प्रदर्शन करेगी. पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल में आज कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 19 November 2024 LIVE: आज 19 नवंबर दिन मंगलवार है. एमपी में आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का 'हाल बोल' प्रदर्शन होगा. हाल ही में हुए बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में हुई धांधली और विजयपुर में हुई हिंसा के खिलाफ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज दिल्ली और गुजरात के दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों में प्रदेश के तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

19 November 2024
16:21 PM

Raipur News

पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को थोड़ी देर में कोर्ट में किया जाएगा पेश. 
सीबीआई ने कल किया था गिरफ्तार.
 पीएससी घोटाले के आरोप में हुई है गिरफ्तारी.

13:39 PM

गरियाबंद में छात्रों ने जाम किया नेशनल हाइवे

- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकडों छात्रों ने नेशनल हाइवे जाम किया. 
- NH130 C को गोहरपदर के पास किया जाम...
- कॉलेज व स्कूल भवन की मांग की अनदेखी से आक्रोशित हैं छात्र....
- काम मंजूरी की ठोस पहल नहीं होते तक जाम करने पर अड़े....
- मौके पर पहुंची पुलिस प्रसाशन...
- स्कूल कॉलेज से रैली निकाल कर पहुंचे जाम करने...

12:56 PM

MP में टैक्स फ्री हुई फिल्म साबरमती

- साबरमती रिपोर्ट फिल्म को MP में किया गया टैक्स फ्री
- एमपी में सभी विधायक और सांसद साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जाएंगे
- साबरमती फिल्म गुजरात में हुए दर्दनाक बड़े मामले को दर्शाती है

12:44 PM

 CG News: दंतेवाड़ा पहुंचे सीएम विष्णु देव साय

- एक दिवसीय प्रवास पर सीएम विष्णु देव साय पहुचे दंतेवाड़ा. 
- पुलिस लाईन कारली हैलीपेड से दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे. 
- परिवार संग मां दंतेश्वरी का किया दर्शन. 
- मंदिर दर्शन के बाद सर्किट हाउस में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक.

10:45 AM

Gwalior News: श्रीमंत माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम की पार्किंग में दिखा तेंदुआ
​श्रीमंत माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम की पार्किंग में दिखा तेंदुआ, 29 सैकेंड का तेंदुए का वीडियो हुआ वायरल, स्टेडियम प्रबंधन ने दी वन विभाग को सूचना, वन विभाग सर्चिंग में जुटा.

 

 

 

09:55 AM

Chhattisgarh News: दो दिवसीय बस्तर दौरे से आज रायपुर लौटेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
​दो दिवसीय बस्तर दौरे से आज रायपुर लौटेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय. आज दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी माता के दर्शन कर लौटेंगे रायपुर. सुबह 10:30 बजे जगदलपुर से दंतेवाड़ा के लिए होंगे रवाना. दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी माता के दर्शन करेंगे. दर्शन के बाद मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल. दोपहर 2.35 बजे राजधानी वापस लौट आएंगे.

08:50 AM

Balrampur News: बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा
​कार और पिकअप वाहन मे हुई आमने सामने की भिड़ंत, हादसे मे कार सवार एक व्यक्ति की हुई मौत, हाइवे पेट्रोलिंग वाहन की मदद से लाया गया था जिला चिकित्सालय, इलाज के दौरान हुई कार सवार की मौत, भेलवाडीह गांव के लाईवलिहूड कॉलेज के पास हुआ हादसा, हॉस्टल अधीक्षक के पद पर पदस्थ था कार सवार मृतक, कोतवाली पुलिस घटना की जांच मे जुटी.

08:12 AM

Madhya Pradesh News: 24 नवंबर को सीएम मोहन की पहली विदेश यात्रा
​24 नवंबर को बतौर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहली विदेश यात्रा.निवेश जुटाने के लिए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव 6 दिन विदेश यात्रा पर रहेंगे. यूके और जर्मनी जाएंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.24 नवंबर को यूके और जर्मनी के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री.यूके लंदन बर्मिंघम जर्मनी के म्यूनिख का दौरा करेंगे. इस दौरान औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे. लंदन में फ्रेंड्स ऑफ मध्य प्रदेश प्रवासी भारतीयों द्वारा आयोजित रात्रि भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे. 25 नवंबर को ब्रिटिश संसद का दौरा करेंगे. 26 नवंबर को उद्योगपतियों और भारत के उच्चयुक्त विक्रम के दोराईस्वामी से बात करेंगे.

07:37 AM

MP News: CM मोहन यादव की घोषणा पर वित्त विभाग ने किया अमल
​मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की घोषणा पर वित्त विभाग ने किया अमल. आने वाले 5 सालों के भीतर सरकार ढाई लाख सरकारी पदों पर करेगी भर्ती. वित्त विभाग ने सभी विभागों को भर्ती की प्रक्रिया के लिए दी अनुमति. पिछले दिनों मुख्य सचिव अनुराग जैन ने भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधिकारियों से मांगी थी खाली पदों की जानकारी. साल 2028-29 तक पूरी होगी भारती की प्रक्रिया राज्य प्रशासनिक सेवा के साथ एम्पलाई सिलेक्शन बोर्ड को भी दिए निर्देश. समय पर परीक्षा कराने के लिए वित्त विभाग ने जारी किया आदेश.

07:01 AM

Chhattisgarh News: प्रदेश को मिली एक और नगर पालिका
​प्रदेश को मिली एक और नगर पालिका. सिमगा नगर पालिका गठित. राज्य शासन द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा नगर पंचायत को नगर पालिका गठित करने के संबंध में अधिसूचना जारी. नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने जारी की अधिसूचना. नगर पंचायत सिमगा की सीमाएं ही नगर पालिका परिषद सिमगा की सीमाएं होंगी.

06:59 AM

MP News: आज कांग्रेस पार्टी का हाल बोल प्रदर्शन
​भोपाल में आज कांग्रेस पार्टी का हाल बोल प्रदर्शन. प्रदेश भर में किया जाएगा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन. हाल ही में हुए बुधनी एवं विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में हुई धांधली एवं विजयपुर में हुई हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन. विरोध प्रदर्शन में डॉ.बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने का भी रहेगा मुद्दा शामिल. दोपहर 12:30 बजे बोर्ड ऑफिस चौराहे पर बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की मूर्ति के समक्ष किया जाएगा विरोध प्रदर्शन. जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल शहर एवं ग्रामीण द्वारा प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया जाएगा ज्ञापन.

06:58 AM

Chhattisgarh News: राजधानी में डबल मर्डर से मचा हड़कंप
​छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डबल मर्डर से मचा हड़कंप. विधानसभा इलाके के आमासिवनी स्थित शराब दुकान के बाहर विवाद के बाद चाकूबाजी में हुई हत्या. शराब दुकान के बाहर हरीश ने अपने साथियों के साथ रोहित की हत्या. रोहित की हत्या के बाद गुस्साए दोस्तो और भाइयों ने हरीश का अपहरण कर की हत्या. वहीं एक अन्य युवक चाकूबाजी में घायल. पुलिस ने 3 संदेहियों को लिया हिरासत में. विधानसभा थाना क्षेत्र का मामला.

Trending news