Chanderi Chunav Result: चंदेरी से भाजपा के जगन्नाथ सिंह रघुवंशी जीते, कांग्रेस के गोपाल सिंह हारे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1984916

Chanderi Chunav Result: चंदेरी से भाजपा के जगन्नाथ सिंह रघुवंशी जीते, कांग्रेस के गोपाल सिंह हारे

Chanderi Assembly Election Result: अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा सीट पर भाजपा जीत गई है. जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने कांग्रेस के गोपाल सिंह चौहान को 21768 वोटों से हरा दिया था. रघुवंशी को 85064 वोट मिले, जबकि गोपाल सिंह चौहान को 63296 वोट मिले. इससे पहले सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. यहां अब तक 4 बार चुनाव हुए हैं, जिसमें 2 बार कांग्रेस ने बाजी मारी है.

 

Chanderi Chunav Result: चंदेरी से भाजपा के जगन्नाथ सिंह रघुवंशी जीते, कांग्रेस के गोपाल सिंह हारे

Chanderi Vidhan Sabha Result: अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा सीट पर भाजपा जीत गई है. जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने कांग्रेस के गोपाल सिंह चौहान को 21768 वोटों से हरा दिया था. रघुवंशी को 85064 वोट मिले, जबकि गोपाल सिंह चौहान को 63296 वोट मिले. इससे पहले सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. यहां अब तक 4 बार चुनाव हुए हैं, जिसमें 2 बार कांग्रेस ने बाजी मारी है. यह सीट ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाली सीट है. 2023 विधानसभा चुनाव में कुल 79.74% मतदान हुआ था. 

2018 में इसमें कुल 131463 लोगों ने मतदान किया था. इस चुनाव में कांग्रेस के गोपाल सिंह चौहान (दिग्गी राजा) 45106 वोट पाकर विजयी हुए. वहीं बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र द्विवेदी 40931 वोट पाकर चुनाव हार गए. यहां हार जीत का अंतर 4175 रहा. वर्तमान में यह सीट अनारक्षित है.

Trending news