MP Election Result: गोटेगांव में BJP ने दर्ज की जीत, कांग्रेस के इस दिग्गज को हराया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1979947

MP Election Result: गोटेगांव में BJP ने दर्ज की जीत, कांग्रेस के इस दिग्गज को हराया

Narsinghpur Gotegaon Chunav Result 2023: नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के करीबी भाजपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नागेश के बीच कड़ा मुकाबला रहा है. जिसमें भाजपा के महेंद्र नागेश की जीत हुई है.

Narsinghpur Gotegaon Election Result 2023

Narsinghpur Gotegaon Election Result 2023: नरसिंहपुर की गोटेगांव विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर कांग्रेस के नर्मदा प्रसाद प्रजापति और बीजेपी के महेंद्र नागेश के बीच कड़ी टक्कर रही है. जिसमें बीजेपी के महेंद्र नागेश को 4,7788 वोटों के अंतर से जीत मिली है. बता दें कि कांग्रेस ने शुरुआत में नर्मदा प्रसाद प्रजापति का टिकट काट दिया था, लेकिन बाद में फिर उन्हीं को कांग्रेस ने मैदान में उतारा था. उधर, बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के करीबी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नागेश को उम्मीदवार बनाया था.

नर्मदा प्रसाद प्रजापति
इस सीट पर कांग्रेस ने वर्तमान विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति को मैदान में उतारा था. पहले तो कांग्रेस ने नर्मदा प्रसाद प्रजापति का टिकट काटा दिया, लेकिन कुछ ही दिनों बाद ही कांग्रेस ने अपना फैसला बदला और नर्मदा प्रसाद प्रजापति को टिकट दे दिया था. बता दें कि नर्मदा प्रसाद प्रजापति क्षेत्र के कद्दावर नेता हैं और वो मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष भी हैं.

महेंद्र नागेश
वहीं, बीजेपी की बात करें तो महेंद्र नागेश को भाजपा ने गोटेगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार बनाया था. वो मैदान में नर्मदा प्रसाद प्रजापति के सामने मुकाबला करेंगे. वह केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के खेमे से आते हैं और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल से उनके करीबी रिश्ते माने जाते हैं. भाजपा प्रत्याशी महेंद्र नागेश पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष भी थे.

मतदाता की संख्या
मतदाताओं की बात करें तो पांच साल पहले हुए चुनावों में गोटेगांव सीट पर कुल 1,93,220 पात्र मतदाता थे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,01,463 और महिला मतदाताओं की संख्या 91,756 थी. चुनाव में 1,56,272 (82.5%) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जबकि 3,121 (1.6%) वोट नोटा के पक्ष में पड़े थे. 

पिछले कुछ चुनाव के नतीजे
पिछले तीन चुनावों के चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो 2008 में कांग्रेस उम्मीदवार नर्मदा प्रसाद प्रजापति 53,664 वोटों के साथ विजयी हुए थे, जबकि भाजपा के शेखर चौधरी को 31,344 वोट मिले थे. 2013 में, भाजपा के डॉ. कैलाश जाटव ने 74,759 वोटों के साथ कांग्रेस के नर्मदा प्रसाद प्रजापति को हराया, जिन्हें 54,588 वोट मिले थे.  2018 के चुनावों में कांग्रेस के नर्मदा प्रसाद प्रजापति 79,289 वोटों के साथ विजयी हुए, जबकि भाजपा के डॉ. कैलाश जाटव को 66,706 वोट मिले. प्रजापति ने 12,583 वोटों के अंतर से आसान जीत हासिल की.

Trending news