Huzur Chunav Result: हुजूर से रामेश्वर शर्मा ने खिलाया कमल, जानिए कितने मतों से हुई जीत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1982123

Huzur Chunav Result: हुजूर से रामेश्वर शर्मा ने खिलाया कमल, जानिए कितने मतों से हुई जीत

Huzur Assembly Result 2023: राजधानी भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट पर 2008 से बीजेपी लगातार जीत हासिल करती जा रही है. 

हुजूर विधानसभा सीट रिजल्ट

Huzur Vidhan Shaba Chunav Result 2023: राजधानी भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट भी सूबे की हाईप्रोफाइल सीट मानी जाती है. बीजेपी के चर्चित नेता रामेश्वर शर्मा इसी सीट से विधायक हैं और वह लगातार तीसरी बार यहां से चुनावी मैदान में थे. इस बार भी उन्होंने अच्छे मार्जिन से चुनाव में जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस ने इस बार भी नरेश ज्ञानचंदानी को उतारा था. दोनों प्रत्याशियों के बीच 2018 में भी चुनावी मुकाबला हुआ था.

2023 में कैसा रहा परिणाम

हुजूर
बीजेपी- रामेश्‍वर शर्मा 177755
कांग्रेस - नरेश ज्ञानचंदानी 79845
बीजेपी 97910 वोटों से जीती

70.02 प्रतिशत मतदान 

हुजूर विधानसभा सीट पर 2018 की तुलनी में अच्छा मतदान हुआ है. 2018 में हुजूर में कुल 51 प्रतिशत वोट पड़े थे. लेकिन इस बार यहां पर कुल 70.02 प्रतिशत मतदान हुआ है. ऐसे में बढ़ा हुआ मतदान प्रतिशत किसे फायदा पहुंचाएगा, यह तो 3 दिसंबर को पता चल जाएगा. 

हुजूर में ऐसा रहा था 2018 का नतीजा 

2018 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा के रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के नरेश ज्ञानचंदानी को 15,725 वोटों से हराया था. शर्मा को 107,288 वोट मिले थे, जबकि ज्ञानचंदानी को 91,563 वोट मिले थे. रामेश्वर शर्मा 2013 और 2018 का चुनाव जीत चुके हैं, ऐसे में वह तीसरी बार हैट्रिक लगा पाते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी. 

Trending news