Vindhya Region Chunav Results: बीजेपी ने इस बार फिर विंध्य पर अपना कब्जा कर लिया है. आइए जानते है इस जोन के राजनीतिक समीकरण को.
Trending Photos
Vindhya Region Chunav Results: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे चुनाव आयोग ने डिक्लेयर कर दिया है. राज्य की कुल 230 सीटों पर भाजपा 164 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही है. विंध्य की 30 सीटों पर बीजेपी ने फिर से कांग्रेस को पछाड़ दिया है. आइए समझते हैं कि इस बार विंध्य की 30 सीटों पर क्या बदला हैं. दोनों सांसद का क्या हुआ और इससे राज्य के राजनीतिक समीकरण क्या होंगे
दोनों सांसदों का क्या हुआ
विंध्य के दो सांसदों को बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा था. पहले थे सतना से गणेश सिंह और दूसरी थी सीधी से रीती पाठक. हालांकि, दोनों नेताओं में से पार्टी को एक केवल एक सीट ही हासिल हो पाई है. गणेश सिंह हार गए हैं और रीती पाठक ने जीत हासिल की है. यहां से बागी हुए केदार शुक्ला तीसरे नंबर पर खिसक गए.
विंध्य प्रदेश का फॉर्मूला फेल
मैहर में ताल ठोक रहे नारायण त्रिपाठी चुनाव हार गए हैं. यानी मैहर के लोगों को विंध्य प्रदेश वाला आइडियो पसंद नहीं आया. यहां से बीजेपी के श्रीकांत चतुर्वेदी ने धर्मेंश घई को चुनाव हरा दिया है और भाजपा की बहुमत में अपनी ओर से एक सीट एड की है.
अजय सिंह ने निकाली कसर
चुरहट से कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल भैया ने अपनी 2018 वाली हार की कसर पूरी कर ली है. उन्होंने अच्छी बढ़त के साथ अपनी सीट पर जीत हासिल की है. हालांकि, उनके लिए वक्त कुछ खासा सही नहीं है. क्योंकि इनकी पार्टी चुनाव हार गई है.
विंध्य में बीजेपी को बहुमत