MP-Chhattisgarh News LIVE: अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन आज, मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2558829

MP-Chhattisgarh News LIVE: अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन आज, मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम जारी

MP News Live Updates: आज 15 दिसंबर दिन रविवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन आज, मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम जारी
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 15 December 2024 LIVE: आज 15 दिसंबर दिन रविवार है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है. गृह मंत्री शाह देर रात करीब 1:30 बजे रायपुर पहुंचे. वहीं मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

15 December 2024
08:52 AM

MP News: मंदसौर मे सर्दी का सितम जारी
​मध्यप्रदेश के मंदसौर मे सर्दी का सितम जारी है , लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेंटी ग्रेट दर्ज हुआ , तापमान मे आई गिरावट और कोहरे की वज़ह से लोगों की परेशानी बड़ी है ,कई इलाके मे घना कोहरा छाया रहा जिसकी वज़ह से चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा और वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा.

07:58 AM

Chhattisgarh News: प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर की चेतावनी
​प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर की चेतावनी. मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी. प्रदेश में हो रहा उत्तर से हवा का प्रवेश. गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरिया, MCB, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, KCG और दुर्ग जिले में शीतलहर चलने की संभावना. प्रदेशभर में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी. बलरामपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.9℃, अम्बिकपुर में 4.5, दुर्ग और राजनांदगांव में 10℃, रायपुर 10.6 और बिलासपुर में 11.2℃ न्यूनतम तापमान किया गया दर्ज.

06:54 AM

Bhopal News: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज
कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज.नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई. बैठक में सभी 64 विधायकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश. बैठक में कांग्रेस की रणनीति और रूपरेखा के बारे में दी जाएगी विधायकों को जानकारी. कल से शुरू हो रहा है विधानसभा का शीतकालीन सत्र.

06:53 AM

Chhattisgarh News: गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा
11 बजे राजधानी के पुलिस ग्राउंड जाएंगे केंद्रीय गृह मंत्री.राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह में होंगे शामिल.छग पुलिस को राष्ट्रपति कलर अवार्ड से करेंगे सम्मानित.ढाई बजे जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में होंगे शामिल. 5.15 पर जगदलपुर सर्किट हाउस जाएंगे शाह. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से करेंगे मुलाकात. कल जवानों से सुरक्षा कैंप में मुलाकात करेंगे शाह. रायपुर लौटकर LWE की बैठक लेंगे केंद्रीय गृह मंत्री. बैठक के बाद रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली जाएंगे अमित शाह.

Trending news