सतना जिले की रैगांव विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी को 36124 वोटों के बड़े अंतर से जीत मिली है. यहां कांग्रेस ने कल्पना चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया था.
Trending Photos
Raigaon Election Result 2023: सतना जिले की रैगांव विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला है. बीजेपी ने यहां से एक बार फिर प्रतिमा बागरी को प्रत्याशी बनाया था जबकि कांग्रेस से विधायक कल्पना वर्मा चुनाव लड़ी थी. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने देवराज सिंह अहिरवार को उम्मीदवार बनाया था. देवराज ने 2018 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था. जिससे इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय दिखा था.
बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से यहां महिला प्रत्याशी मैदान में थे. ऐसे में यहां पर महिला वर्सेस महिला की लड़ाई थी. उपचुनाव में भी इन दोनों प्रत्याशियों के बीच ही मुकाबला था. जिसमें कांग्रेस की कल्पना वर्मा ने जीत हासिल की थी.
बीजेपी की मजबूत सीट मानी जाती थी रैगांव
रैगांव विधानसभा में 1990 के बाद से बीजेपी ने 6 बार जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस को पहली बार 2021 में ये सीट मिली. स्वर्गीय जुगुल किशोर को पहली बार में 1993 में यहां से जीत हासिल हुई थी. उसके बाद 1998, 2003 और 2008 के चुनाव में लगातार जुगुल किशोर जीत हासिल की. 2013 के चुनाव में बीएसपी की उषा चौधरी ने जीत हासिल की और जुगुल के इस विजय रथ को रोक दिया. लेकिन 2018 में फिर जुगल किशोर बागरी यहां से विधायक बन गए हालाकि 2021 में उनका स्वर्गवास हो गया और यह सीट भी कांग्रेस के पास चली गई.
बागरी बहुल क्षेत्र है रैगांव
रैगांव सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. रैगांव सीट पर अनुसूचित जाति और कुशवाह जाति के मतदाता सबसे अधिक हैं. यहां बागरी मतदाता सबसे अधिक हैं. नागौद और सतना के मध्य में स्थित होने से इन दोनों जगह की राजनीतिक असर इस विधानसभा सीट में देखने को मिलता है.