Suwasra Assembly Election Result 2023: सुवासरा सीट में हार गई कांग्रेस, BJP प्रत्याशी डंग की हुई जीत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1984146

Suwasra Assembly Election Result 2023: सुवासरा सीट में हार गई कांग्रेस, BJP प्रत्याशी डंग की हुई जीत

Suwasra Vidhan Sabha Seat Result 2023: 2018 के चुनाव के बाद से ही सुवासरा सीट सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी. क्योंकि यहां दलबदल की सियासत देखने को मिली थी. 

 

Suwasra Assembly Election Result 2023

Suwasra Election Result 2023: सुवासरा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने मंत्री हरदीप सिंह डंग को फिर से मैदान में उतारा था और उन्होंने सीट में बीजेपी को जीत का तौफा दिया. उन्होंने 123504 वोट हासिल कर, 23158 वोटों से जीतें. जबकि कांग्रेस ने रणनीति में बदलाव करते हुए पाटीदार समाज के राकेश पर अपना भरोसा जताया था, जिन्होंने 100352 वोट हासिल किए. डंग शिवराज सरकार में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री हैं.  

2018 में हुआ था कांटेदार मुकाबला

सुवासरा विधानसभा सीट पर 2018 के चुनाव में कांग्रेस के हरदीप सिंह डंग ने बेहद कांटेदार मुकाबले में 350 मतों से जीत हासिल की थी. लेकिन प्रदेश की सियासी उलटफेर के कारण यहां उपचुनाव हुए जिसमें बीजेपी के टिकट पर हरदीप डंग ने कांग्रेस के राकेश पटीदार को 29,440 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. 1962 के बाद से इस सीट पर अब तक 14 चुनाव हुए. जिसमें से 9 बार बीजेपी तो 5 बार कांग्रेस को जीत मिली है.

Trending news