महिला अतिथि विद्वान ने मुड़वाया सिर, BJP नेता बोले, ''सुरा से कमाकर सुंदरियों पर लुटाने वाली सरकार क्या करेगी नियमित''
Advertisement

महिला अतिथि विद्वान ने मुड़वाया सिर, BJP नेता बोले, ''सुरा से कमाकर सुंदरियों पर लुटाने वाली सरकार क्या करेगी नियमित''

कांग्रेस सरकार द्वारा नियमितीकरण न किए जाने के विरोध में छिंडवाड़ा मुस्लिम महिला अतिथिविद्वान ने अपना सिर मुड़वाया. जबकि बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर सुरा और सुंदरियों को लेकर तंज कसा.

 

महिला अतिथि विद्वान ने मुड़वाया सिर, BJP नेता बोले, ''सुरा से कमाकर सुंदरियों पर लुटाने वाली सरकार क्या करेगी नियमित''

भोपाल विवेक पटैया/ भोपाल:  शाहजहांनी पार्क में नियमितीकरण की मांग कर रहे थे विद्वानों का आंदोलन 72वें दिन उग्र हो गया. एक मुस्लिम महिला अतिथि विद्वान ने सरकार के विरोध में मुंडन कराया कर विरोध दर्ज कराया. मुंडन का दृश्य देखकर प्रदर्शन में शामिल महिलाओं की आंखें नम हो गईं. वहीं बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कमलनाथ सरकार आइफा अवॉर्ड को लेकर घेरा. उन्होंने कहा सरकार शराब की दुकानें बनवाने और आइफा अवॉर्ड कराने में व्यस्त है.  

fallback

डॉ. शाहीन खान ने मंडन कराने के बाद कहा, ''अगर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री में थोड़ी-भी संवेदना मौजूद है तो वे देख लें कि उनके प्रदेश में आज एक उच्च शिक्षित बेटी क्या करने जा रही है. आज मैं सरकार की दमनकारी नीति से तंग आकर विरोध के इस स्तर तक आ पहुंची हूं कि मुझे अपने सम्मान और अस्मिता के प्रतीक, अपनी जान से भी ज्यादा प्यारे केशों का त्याग करना पड़ रहा है, मुंडन करवाना पड़ रहा है. कांग्रेस सरकार के राज में बेटियों की ऐसी दुर्दशा. ईश्वर और सभ्य समाज इन्हें कभी माफ नहीं करेगा.''

उन्होंने कहा, ''सरकार में मानवता नहीं है. दर्द नहीं है. हम पिछले 2 महीने से नियमितीकरण को लेकर धरना दे रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री एक बार नहीं आए. मेरी समाज के मुफ्ती साबह यहां आए थे. मैंने उनसे कहा था कि हमारी मांग सरकार नहीं पहुंचाएंगे तो मैं मुंडन कराऊंगी. दो महीने हो गए हमारी मांग पूरी नहीं हुई है. मैं मुफ्ती साहब से कहना चाहती हुं हमारा साथ दें. अपनी मुस्लिम महिला का साथ दें. सरकार से बात करें.'' जब डॉ. शाहीन खान मुंडन करा रहीं थीं उस वक्त धरने पर बैठे हजारों अतिथि विद्वानों की आंखों से आंसू छलक रहे थे. उनकी आंखें भर आई थीं माहौल गमगीन था. 

fallback

सुरा से कमाएगी और सुंदरियो पर लुटाएगी-नरोत्तम मिश्रा
अतिथि विद्वानों से मिलने बीजेपी नेता पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पहुंचे. उन्होंने कहा, बीजेपी अतिथि विद्वानों के साथ है. विधान सभा में अतिथि विद्वानों की मांग को जबरदस्त तरीके से उठाया जाएगा. उन्होंने तंज कसा, ''सुरा से कमाएगी और सुंदरियों पर लुटाएगी, यह ऐसी सरकार है. विकास थमा हुआ है और सरकार आईफा अवार्ड के नाम पर करोड़ों की बर्बादी कर रही है.''

अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक डॉ. देवराज सिंह का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने अतिथि विद्वानों के शोषण का नया इतिहास रचा है. नियमितीकरण के लिए अनावश्यक देरी और लगभग 2700 अतिथिविद्वानों को बेरोजगार करने का काम कमलनाथ सरकार ने किया है. इसके विरोध में आज एक महिला अतिथिविद्वान ने मुंडन कराकर सरकार का विरोध किया है. अगर अब सरकार नहीं जागी तो आगे भी महिला अतिथि विद्वान अपना मुंडन करवाएंगी.

इस विरोध प्रदर्शन में आत्म हत्या करने वाले अतिथि विद्वान संजय कुमार की पत्नी लालसा देवी भी मौजूद रहीं. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव उन्हें अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा की थी. जिसे उनके बेटे ने अभिषेक भार्गव ने सौंपी. चंदिया में पदस्थ अतिथि विद्वान क्रीड़ा अधिकारी संजय कुमार ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी

Trending news