Lok Sabha Chunav 2024: राजधानी में 'रोड शो', बैतूल, सागर में महारैली, 'मिशन - 29' को लेकर PM मोदी झोकेंगे ताकत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2217487

Lok Sabha Chunav 2024: राजधानी में 'रोड शो', बैतूल, सागर में महारैली, 'मिशन - 29' को लेकर PM मोदी झोकेंगे ताकत

PM Modi in MP: मिशन- 29 की तैयारियों में जुटी बीजेपी मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों पर मतदाताओं को अपने पाले में लेने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है. इसी के तहत पीएम मोदी एक बार फिर 24 अप्रैल यानि की कल एमपी के दौरे पर रहेंगे. 

 

 Lok Sabha Chunav 2024: राजधानी में 'रोड शो', बैतूल, सागर में महारैली, 'मिशन - 29' को लेकर  PM मोदी झोकेंगे ताकत

Lok Sabha Chunav 2024: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 'अबकी बार मोदी सरकार' 'मोदी है तो मुमकिन है' जैसा नारा दिया था. इस नारे ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भर दिया था. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने 'अबकी बार 400 पार' का नारा दिया है.  इस नारे के साथ भाजपा ने देश भर में अपनी ताकत झोंक दी है. इसमें मध्य प्रदेश में मिशन - 29 पर बीजेपी लगातार काम कर रही है. मिशन- 29 को सफल बनाने का जिम्मा पार्टी के नेताओं के साथ पीएम मोदी ने खुद उठाया है. पीएम लगातार ताबड़तोड़ रैलियां कर कर रहे हैं, इसी के तहत कल एक बार फिर एमपी के दौरे पर आ रहे हैं. बता दें कि पीएम 19 अप्रैल को भी एमपी के दौरे पर थे. 

राजधानी में रोड शो
पीएम मोदी कल एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम कल राजधानी भोपाल के अलावा, बैतूल और सागर में भी रहेंगे. बता दें कि पीएम भोपाल में बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में हुजूर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे.  इसके अलावा सागर जिले में भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में चुनावी जनसभा में हुंकार भरेंगे. साथ ही साथ पीएम बैतूल जिले में बीजेपी प्रत्याशी दुर्गादास उईके के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इन तीनों जगहों पर तीसरे चरण में मतदान होगा. 

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav: 2 दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे PM मोदी, 3 सीटों पर होगी चुनावी सभाएं, यहां बिताएंगे रात

मुरैना में झोकेंगे ताकत 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल के अलावा 25 अप्रैल को भी एमपी के दौरे पर रहेंगे. पीएम मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि शिवमंगल सिंह तोमर 2013 और 2018 का विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. इसके बावजूद भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी की तोमर के लिए पीएम की जनसभा वोटबैंक पर कितना प्रभाव डालती है. स्थानीय लोगों की मानें तो यहां पर भाजपा- कांग्रेस के अलावा बसपा भी मजबूती के साथ चुनावी लड़ रही है, ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. 

सीएम ने की प्रेस वार्ता 
पीएम मोदी के दौरे को लेकर सूबे के मुखिया मोहन यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि PM मोदी का कल भोपाल आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. वे यहां रोड शो भी करेंगे. हम भव्य पुष्प वर्षा करेंगे.कांग्रेस को भगवा से चाहे जितनी भी आपत्ति भी हो. लेकिन हमारा रोड शो पूरा भगवामय होगा. भोपाल को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा." इसके अलावा कहा कि आदिवासी कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे.अलग- अलग सांस्कृतिक झांकिया निकलेंगी. प्रधानमंत्री जनता के बीच सहजता के साथ आ रहे हैं.

Trending news