MP Board Result 2024: एक नहीं बल्कि 4 तरीकों से चेक कर सकते हैं बोर्ड रिजल्ट, इस टोल फ्री नंबर पर मिलेगा हर सवाल का जवाब
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2218316

MP Board Result 2024: एक नहीं बल्कि 4 तरीकों से चेक कर सकते हैं बोर्ड रिजल्ट, इस टोल फ्री नंबर पर मिलेगा हर सवाल का जवाब

MP Board Result 2024: MPBSE द्वारा 24 अप्रैल की शाम को MP 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. ऐसे में जानते हैं आप कहां और कैसे अपना बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आप एक नहीं बल्कि 4 तरीकों से MP 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर- 

MP Board Result 2024: एक नहीं बल्कि 4 तरीकों से चेक कर सकते हैं बोर्ड रिजल्ट, इस टोल फ्री नंबर पर मिलेगा हर सवाल का जवाब

MP Board 10th-12th Result 2024: मध्य प्रदेश के 17 लाख छात्रों का इंतजार 24 अप्रैल को खत्म हो जाएगा.  बुधवार शाम 4 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा. ये परिणाम मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा.  ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा और भी कई तरीके हैं, जिनके जरिए आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यहां तक की बिना इंटरनेट के भी आपके पास रिजल्ट आ जाएगा. जानें कैसे-

MP 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट
24 अप्रैल को शाम 4 बजे MP 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परीणाम जारी किए जाएंगे. बोर्ड परीक्षा के परिणाम मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा. 

ऑफिशियल वेबसाइट
छात्र अपना 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट MPBSE की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे. साथ ही आप mpresults.nic.in   और mpbse.mponline.gov.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

एप से चेक करें रिजल्ट
आप मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं का बोर्ड रिजल्ट मोबाइल एप पर भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से MPBSE MOBILE App या MP Mobile App डाउनलोड करना होगा. इसके बाद एप को ओपन कर Know Your Result में जाएं और फिर  Roll Number के साथ Application Number भरकर सब्मिट कर दें. आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा. 

बिना इंटरनेट के चेक करें बोर्ड रिजल्ट
आप बिना इंटरनेट के भी अपना बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक SMS भेजना होगा. MP 10वीं बोर्ड रिजल्ट जानने के लिए  MPBSE10 टाइप करें और स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें. अब इस मैसेज को 56263 पर भेज दें. वहीं,  MP 12वीं बोर्ड रिजल्ट जानने के लिए  MPBSE12 टाइप करें और स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें. अब इस मैसेज को 56263 पर भेज दें. इसके बाद आपको पास रिजल्ट आ जाएगा.

डिजिलॉकर पर चेक करें रिजल्ट
आप डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. डिजिलॉकर पर रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले  डिजिलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट accounts.digilocker.gov.in/signin/smart पर जाएं. अब बोर्ड रिजल्ट सेक्शन में MP बोर्ड को सिलेक्ट करें. इसके बाद अपनी क्लास चुनें और मांगी गई डिटेल्स भरकर सब्मिट कर दें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड करके अपने पास रख लें.

ये भी पढ़ें- इंदौर के 1300 साल पुराने मंदिर में फोन पर लगती है अर्जी, यहां बुधवार को जरूर करें ये उपाय

कैसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले MP बोर्ड की वेबसाइट https://mpbse.nic.in पर जाएं.
यहां होम पेज पर 10th और 12th बोर्ड रिजल्ट की अलग-अलग लिंक आपको नजर आएगी. 
अपनी क्लास की लिंक पर क्लिक करें.
लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा. 
यहां मांगी गई डिटेल- अपना रोल नंबर और जन्मतिथि एंटर कर सब्मिट पर क्लिक करें. 
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 
इसे डाउनलोड कर लें.

ये भी पढ़ें- तरबूज उत्पादन में भारत के टॉप 10 राज्यों में MP की रैंकिंग

टोल फ्री नंबर जारी
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों के लिए टोल फ्री नंबर 18002330175 जारी किया है. इस नंबर पर छात्र और अभिभावक कॉल कर अपने सभी सवालों के जवाब पा सकते हैं. 

बता दें कि मध्य प्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में ​​9,92,101 छात्र शामिल हुए थे, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा में 7,48,238 लाख छात्र शामिल हुए थे. 

Trending news