मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया गिरफ्तार, 100 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh818218

मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया गिरफ्तार, 100 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

दिलीप छाबड़िया सबसे पहले दिलीप एक चेसिस नंबर से एक कार बनाने थे. इसके बाद इस कार के नाम पर वित्तीय कंपनियों से लोन लेते थे और बाद में कार को थर्ड पार्टी को बेच देते थे. 

मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया गिरफ्तार, 100 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

नई दिल्ली. देश के मशहूर कार डिजाइनर 68 वर्षीय दिलीप छाबड़िया को 100 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिलीप छाबड़िया के खिलाफ IPC की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120(बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक छाबड़िया कथिर तौर पर गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से लोन लिए हुए थे. जिसे वे डीसी अवंति के नाम पर लिए थे. फिलहाल अदालत ने छाबड़िया को 2 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. 

कोरोना के नए स्ट्रेन का डर! प्रशासन ने पठानकोट से लौटी महिला को बता दिया इंग्लैंड रिटर्न

ऐसे करते थे धोखाधड़ी
दिलीप छाबड़िया सबसे पहले एक चेसिस नंबर से एक कार बनाने थे. इसके बाद इस कार के नाम पर वित्तीय कंपनियों से लोन लेते थे और बाद में कार को थर्ड पार्टी को बेच देते थे. इसके बाद वह फिर उसी चेसिस नंबर से दूसरी कार बनाते थे और उसे दूसरे राज्यों में रजिस्ट्रेशन कराते थे और बाद में बेच देते थे. जानकारी के मुताबिक वह ऐसा काम टैक्स बचाने के लिए करते थे. ऐसा करके उन्होंने कई वित्तीय कंपनियों के साथ धोखाधड़ी की. 

ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस को सूचना मिली थी कि दो सीटर स्पोर्ट्स कार डीसी अवंती नरीमन प्वाइंट के होटल ट्राइडेंट के पास आने वाली है, लेकिन उस दिन वो कार वहां नहीं पहुंची. मगर अगले दिन यानी 18 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि कार ताजमहल होटल, कोलाबा में आने वाली है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और कार के आते ही उसे कब्जे में ले लिया. 

पिता ही कलंकित कर रहा था रिश्ता, पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज करवाया मामला

कौन हैं दिलीप छाबड़िया
दिलीप छाबड़िया (Dileep Chhabria) दो दशक पहले कार मॉडिफिकेशन और कॉन्सेप्ट डिजाइन के मसीहा माने जाते हैं. वे जेम्स बॉन्ड की एस्टन मॉर्टिन डीबी-8 से लेकर भारत की पहली स्पोर्ट्स कार डिजाइन तक चुके हैं. कार डिजाइन करने का ख्याल उनके मन में ऑटोमोबाइल मैगजीन में छपी एक तस्वीर को देखकर आया था. इसके बाद उन्होंने कार डिजाइनिंग का कोर्स किया और कार बनाने लगे.

ये भी पढ़ें- 

सर्दियों में चेहरे पर लगाएं ये Home made Facepack, दमकने लगेगी Skin

ATM ठग! लोगों पर नजर रखते, शातिर तरीके से कार्ड बदलते फिर खाली कर देते थे अकाउंट​

Video: आपके लिए सुबह की बड़ी 30 खबरें सुपर फास्ट अंदाज में...​

Watch Live TV-

Trending news