भोपाल: मजे के लिए कुत्ते को फेंका था तालाब में, अब आया गिरफ्त में
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh747245

भोपाल: मजे के लिए कुत्ते को फेंका था तालाब में, अब आया गिरफ्त में

आपको बता दें कि रविवार को भोपाल में कुत्ते के साथ क्रूरता का वीडियो वायरल था. इस वीडियो में एक काली टी-शर्ट पहना युवक एक कुत्ते को तालाब में फेंकते नजर आ रहा था. 

भोपाल: मजे के लिए कुत्ते को फेंका था तालाब में, अब आया गिरफ्त में

भोपाल: राजधानी भोपाल में अपने मजे के लिए कुत्ते को तालाब में फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी आज सुबह हनुमानगंज क्षेत्र से की गई है. आरोपी का नाम सलमान पिता मो. सगीर उम्र 25 साल बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस उससे मामले में पूछताछ कर रही है.

छत्तीसगढ़: स्कूल ड्रेस का ऑर्डर दूसरे राज्य को देने के मामले की होगी जांच

आपको बता दें कि रविवार को भोपाल में कुत्ते के साथ क्रूरता का वीडियो वायरल था. इस वीडियो में एक काली टी-शर्ट पहना युवक एक कुत्ते को तालाब में फेंकते नजर आ रहा था. इस वीडियो के सामने आने के बाद पशुओं के लिए काम करने वाले संगठन ने कड़ी निंदा की थी और भोपाल कलेक्टर अविनाश से तुरंत कार्रवाई की मांग की थी. 

ग़द्दार कहे जाने पर सिंधिया का पलटवार, मेरे 20 नहीं, कमलनाथ-दिग्विजय हैं ग़द्दार 

वहीं, इस मामले में आरोपी के खिलाफ देर रात श्यामला हिल्स थाना में धारा 429 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. तभी से पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही थी. 

Watch Live TV-

Trending news