सांसद साध्वी प्रज्ञा ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, इन कर्मचारियों को नियमित करने की रखी मांग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh897057

सांसद साध्वी प्रज्ञा ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, इन कर्मचारियों को नियमित करने की रखी मांग

भेल में बड़ी संख्या में कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वहीं, इस महामारी से कई मजदूरों की मौत भी हो गई है. इसको लेकर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है. 

सांसद साध्वी प्रज्ञा ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, इन कर्मचारियों को नियमित करने की रखी मांग

भोपाल: मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण ने विकराल रूप धारण कर लिया है. जिसकी वजह से यहां पर हर दिन हजारों की संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं और समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण कई लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं. राजधानी भोपाल भी इससे अछूती नहीं है. यहां पर भी हर दिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. औद्योगिक गतिविधियां बंद नहीं होने की वजह से भारत हैवी इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड (Bhel) के  कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गए हैं.

fallback

भेल में बड़ी संख्या में कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वहीं, इस महामारी से कई मजदूरों की मौत भी हो गई है. इसको लेकर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने कहा कि जिस तरह से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. उसे देखते हुए भेल में सिर्फ 25 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ ही काम कराना सही होगा.

ऐसा करने से उद्योग भी चलेगा और मजदूरों की भीड़ कम होने से कोरोना संक्रमण की चेन भी टूटेगी और संक्रमित लोग ठीक भी जाएंगी. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मजदूरों को नियमित करने की भी मांग रखी. हालांकि उनके इस लेटर पर केंद्रीय मंत्री का अभी तक कोई रिप्लाई नहीं आया है.

WATCH LIVE TV

Trending news