सिक्योरिटी गार्ड के डंडे से डॉगी की मौतः डॉग लवर्स ने आरोपी को थाने के सामने पीटा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh926526

सिक्योरिटी गार्ड के डंडे से डॉगी की मौतः डॉग लवर्स ने आरोपी को थाने के सामने पीटा

झांसी रोड थाने में गार्ड के खिलाफ शिकायत की गई. इसी दौरान जब गार्ड थाने में आ रहा था तभी डॉग लवर्स ने उसकी पिटाई कर दी.

आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को डॉग लवर्स ने पीट दिया

शैलेंद्र सिंह भदौरिया/ग्वालियरः मानवाधिकारों की बात करने वाले इस युग में बेजुबान पशुओं के अधिकारों की रक्षा की बात भी जाती है. ग्वालियर से एक मामला सामने आया, यहां पॉश कॉलोनी में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड ने डॉगी को डंडे से पीटकर मार डाला. घटना का CCTV फुटेज देख डॉग लवर्स ने मोर्चा खोल दिया. उन्होंने गार्ड की शिकायत थाने में कर दी. 

झांसी रोड थाने में गार्ड के खिलाफ शिकायत की गई. इसी दौरान जब गार्ड थाने में आ रहा था तभी डॉग लवर्स ने उसकी पिटाई कर दी.

पिटाई से गई डॉगी की जान
शहर की हरिशंकर पुरम कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड संजय वर्मा तैनात है. सोमवार देर शाम कॉलोनी में एक छोटा डॉगी घुस आया. गार्ड ने डॉगी को डंडे से पीटना शुरू कर दिया. बेरहमी से की गई पीटाई के बाद डॉगी ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंः- तालाब में नहाने वाले बच्चों से पुलिस ने लगवाई थी उठक-बैठक, मामला पहुंचा NCPCR

डॉग लवर्स ने आरोपी गार्ड को पीटा
घटना के बारे में डॉग लवर्स को जानकारी मिलती ही उन्होंने वहां लगे CCTV फुटेज को चेक किया. जिसमें गार्ड संजय डॉगी को पीटते नजर आया. डॉग लवर्स ने झांसी रोड थाने में गार्ड के खिलाफ शिकायत कर दी. इस दौरान जब आरोपी गार्ड संजय थाने पहुंच रहा था, उसी दौरान डॉग लवर्स का गुस्सा उन पर फूट पड़ा. सभी ने मिलकर आरोपी को पीटना शुरू कर दिया. 

पुलिसकर्मियों ने आरोपी को बचाया
आरोपी की पीटाई देख थाने में तैनात पुलिसकर्मी उसे बचाने के लिए दौड़े. किसी तरह आरोपी को डॉग लवर्स से बचाकर थाने लाया गया. थाना टीआई मिर्जा आसिफ बैग ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. डॉगी के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ेंः- एक वैक्सिनेशन ऐसा भी: यहां चुनावी फॉर्मूले से लड़ी जा रही कोरोना से जंग, समय से पहले ही टारगेट हो गया पूरा

WATCH LIVE TV

Trending news