कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता सत्ता जाने के बाद से ही बौखलाए हुए हैं. वे तड़प रहे हैं, जनता को भ्रमित करने के लिए नौटंकी करने लगे हैं
Trending Photos
प्रमोद शर्मा/भोपालः मध्य प्रदेश विधानसभा में श्योपुर क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कपड़े फाड़े. अपने क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को तत्काल राहत सेवा न मिलने का विरोध जताते हुए उन्होंने यह कदम उठाया. उनके इस कदम पर बीजेपी ने कहा, वह नौटंकी कर रहे हैं, लोकतंत्र के मंदिर की मर्यादा को कांग्रेस विधायक ने तार-तार कर दिया.
'जनता के पास कपड़े नहीं तौ मैं कैसे पहन लूं'
श्योपुर कांग्रेस विधायक द्वारा विधानसभा में कपड़े फाड़ने के बाद जी मीडिया संवाददाता ने उनसे बात की. विधायक ने कहा कि उनके क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को तत्त्काल सहायता न मिल पाने की वजह से वह नाराज हैं. उनके क्षेत्र की जनता परेशान है, क्षेत्र की जनता के पास कपड़े नहीं है, बाढ़ से परेशान जनता नग्न है, इसी कारण उन्होंने भी कपड़े फाड़ दिए. उनका कहना है कि श्योपुर प्रशासनिक अफसरों ने जनता पर ध्यान नहीं दिया.
यह भी पढ़ेंः- सीन पूरा फिल्मी है! प्लास्टिक की गन दिखाकर की लूट, कुछ ही घंटे में पुलिस ने दबोचा
कृषि मंत्री ने बताई नौटंकी
कांग्रेस विधायक द्वारा कपड़े फाड़े जाने की घटना पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता सत्ता जाने के बाद से ही बौखलाए हुए हैं. वे तड़प रहे हैं, जनता को भ्रमित करने के लिए नौटंकी करने लगे हैं. बाढ़ पीड़ितों को तत्काल राहत दी जाए, जनता उनके भ्रमजाल में फंसने वाली नहीं है.
कृषि मंत्री ने कहा कि विधानसभा के इतिहास में संभवतः ऐसा पहली बार ही हुआ होगा कि जब कोई विधानसभा का माननीय सदस्य ऐसा अर्धनग्न हुआ. उन्होंने कहा कि वह विधायक द्वारा कपड़े फाड़ने के मामले की शिकायत करेंगे.
यह भी पढ़ेंः- विधानसभा में OBC Reservation के मुद्दे पर घमासान, विपक्ष के आरोपों पर सीएम ने दिया ये जवाब
WATCH LIVE TV