अस्पताल के बंद कमरे में मिला डॉक्टर के ड्राइवर का नर कंकाल, 3 महीने से था लापता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh976859

अस्पताल के बंद कमरे में मिला डॉक्टर के ड्राइवर का नर कंकाल, 3 महीने से था लापता

दमोह के गार्ड लाइन स्थित निखार अस्पताल की संचालक डॉ. अलखा निखार का ड्राइवर राकेश अठ्या तीन महीने से गायब था. राकेश की पत्नी ने इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने दर्ज कराई थी. तब से राकेश की तलाश की जा रही थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया था. आज सुबह उसका नर कंकाल अस्पताल के एक कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है.

अस्पताल के कमरे में मिला नर कंकाल

महेंद्र दुबे/दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक निजी अस्पताल के बंद पड़े कमरे में फांसी के फंदे से झूलता नर कंकाल मिला है. नरकंकाल की शिनाख्त अस्पताल की संचालक डॉक्टर के ड्राइवर के रूप में हुई है, जो पिछले तीन महीनों से गायब था. ड्राइवर का शव इस हालत में मिलने से अस्पताल और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक दमोह के गार्ड लाइन स्थित निखार अस्पताल की संचालक डॉ. अलखा निखार का ड्राइवर राकेश अठ्या तीन महीने से गायब था. राकेश की पत्नी ने इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने दर्ज कराई थी. तब से राकेश की तलाश की जा रही थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया था.

ये भी पढ़ें-इंदौर ने फिर रचा इतिहासः शत-प्रतिशत आबादी को वैक्सीन का पहला डोज, CM शिवराज ने दी बधाई
 
बंद कमरे में लटक रहा था नरकंकाल
आज सुबह निखार अस्पताल के स्टाफ ने लंबे समय से बंद एक कमरे को किसी काम के लिए खोला तो उसके होश उड़ गए. कमरे में पंखे से एक लाश लटकी हुई थी, जिससे तेज बदबू आ रही थी.स्टाफ ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने शव को कब्जे में लिया. सी एस पी अभिषेक तिवारी ने बताया कि शव की हालत देखकर पता चल रहा था कि वह काफी पुराना हो चुका है. शव नरकंकाल में बदल चुका है. शव की शिनाख्त करने पर पता चला है कि वह राकेश का ही है.

मृतक की पत्नी ने बताई हत्या
मृतक राकेश की पत्नी का कहना है कि अस्पताल की ही एक नर्स और राकेश के बीच अवैद्य संबंध थे. जिसके चलते उसकी हत्या की गई है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस रिपोर्ट के बाद जांच शुरू करने की बात कर रही है.

Watch LIVE TV-

Trending news