MP News Today Live: बाबा बागेश्वर की यात्रा का आखिरी दिन आज, जानिए कहां रहेंगे CM साय और मोहन यादव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2535747

MP News Today Live: बाबा बागेश्वर की यात्रा का आखिरी दिन आज, जानिए कहां रहेंगे CM साय और मोहन यादव

MP Today Latest News Update 29 November 2024 LIVE: आज 29 नवंबर दिन शुक्रवार है. आज मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Today Live: बाबा बागेश्वर की यात्रा का आखिरी दिन आज, जानिए कहां रहेंगे CM साय और मोहन यादव
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 29 November 2024 LIVE: आज 29 नवंबर दिन शुक्रवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

 

29 November 2024
16:55 PM

Gwalior News
ग्वालियर में बदमाशों ने किया लूट का प्रयास
हथियारबंद बदमाशों ने किया लूट का प्रयास
मेडिकल स्टोर में घुसकर किया लूट का प्रयास 
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात 

12:02 PM

Ujjain News: मंदिर के आसपास नहीं होना चाहिए मुसलमानों का होटल

उज्जैन आए हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक टी राजा ने महाकाल मंदिर के आसपास की दुकानों का सर्वे कराने मांग की. उ्होंने कहा कि महाकाल मंदिर पवित्र और प्राचीन स्थल है. महाकाल मंदिर से 50 किलोमीटर दूर तक कोई भी मुसलमान की होटल नहीं रहना चाहिए. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से निवेदन करता हूं कि महाकाल मंदिर के आसपास जो होटलें है, उनका सर्वे होना चाहिए. इनमें क्या पक रहा है, क्या बेचा जा रहा है जांच की जानी चाहिए.

11:43 AM

Dhirendra Krishna Shastri: ओरक्षा पहुचें बाबा बागेश्वर 

बाबा बागेश्वर धाम पीठ के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, अपनी 9 दिवसीय हिंदू सनातन एकता के समापन पर ओरछा के रामराजा मंदिर पहुंचे, जहां वह धर्म ध्वज राम राजा सरकार को  समर्पित करेंगे. इसके साथ ही यात्रा का समापन होगा.

10:43 AM

Gwalior News: ग्वालियर में लगी आग

ग्वालियर नया बाजार स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आग लग गई. बैटरी में शॉर्ट सर्किट के चलते आग की संभावना जताई जा रही है. मौके पर पहुंची नगर निगम की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. बैंक कर्मी आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं. 

10:21 AM

Breaking News: अवैध शराब के  डेरे पर छापा

छतरपुर के हरपालपुर थाने के सरसेड़ गांव में आबकारी पुलिस ने अवैध शराब के डेरे पर छापा मारा है. इसमें भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की गई है. मौके पर ढाई लाख की अवैध शराब को नष्ट किया गया है. 

09:12 AM

Gwalior News: ग्वालियर में 8 लोग गिरफ्तार

ग्वालियर शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे आठ लोगों को हिरासत मे लिया है. ये सभी आठों बदमाश एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो एक बलेनो कार व एक मोटर सायकल पर सवार थे. जब पुलिस ने इन की गाड़ियों की तलाश की तो उसमें अवैध हथियार भी बरामद किए हैं जिसमें देशी कट्टों सहित कुछ लाइसेंसी हथियार भी हैं.

08:55 AM

MP Weather Update: नर्मदाचंल में बढ़ रहा ठंड का असर

नर्मदापुरम- नर्मदाचंल में अब ठंड का एहसास होने लगा है उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण यहां तापमान में गिरावट हो रही है. वहीं अगर पचमढ़ी की बात की जाए तो पचमढ़ी में बीते तीन दिनों से तापमान 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है. गुरुवार को पचमढ़ी का तापमान 7.02 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले-तीन दिन के भीतर एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा. जिससे तापमान स्थिरता व उछाल आएगा.

08:24 AM

Khandva News: खंडवा में बड़ा हादसा

खंडवा में आतंकवाद के विरोध में निकले मशाल मार्च के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 30 से अधिक लोग झुलस गए हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. 

08:23 AM

Dhirendra Krishna Shastri: बाबा बागेश्वर की पदयात्रा का आज अंतिम दिन

बागेश्वर धाम सरकार की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आज नौवा और अंतिम दिन है. यह पद यात्रा कुछ देर में शुरू होगी. राजा रामनगरी ओरक्षा में यात्रा के अंतिम दिवस में आए हुए साधु संत और अन्य अतिथियों के उद्बोधन होगें. इस दौरान हजारों हिंदुओं के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी होगा. 

07:20 AM

Dhirendra Shashtri: बाबा बागेश्वर की यात्रा का आखिरी दिन
बाबा बागेश्वर के 9 दिवसीय पदयात्रा का आज रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में समापन होगा. भीड़ को देखते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो लो अब इस यात्रा में शामिल ना हों, जहां हैं, वहीं, रुक जाएं

 

07:20 AM

Dhirendra Shashtri: बाबा बागेश्वर की यात्रा का आखिरी दिन
बाबा बागेश्वर के 9 दिवसीय पदयात्रा का आज रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में समापन होगा. भीड़ को देखते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो लो अब इस यात्रा में शामिल ना हों, जहां हैं, वहीं, रुक जाएं

 

06:39 AM

Raipur News: सीएम साय की महत्वपूर्ण बैठक
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे. बैठक नवा रायपुर मंत्रालय महानदी भवन में दोपहर 2:00 बजे होगी. सड़क सुरक्षा परिदृश्य के संबंध में विस्तार से समीक्षा की जाएगी. इस दौरान परिदृश्य, बैठक के विभागवार निर्णय,अनुपालन तथा क्रियान्वयन और सड़क दुर्घटनाओं के कारण समेत इनसे निपटने के लिए रणनीति बनाई जाएगी.

06:36 AM

Bhopal News: राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 

भोपाल में आज से राज्य स्तरीय शालेय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता होगी. आज से 03 दिसंबर 2024 तक शूटिंग रेंज टीटी नगर स्टेडियम एवं म.प्र. राज्य शूटिंग एकेडमी बिशनखेड़ी भोपाल में आयोजित होगी. प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 9 संभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के छात्र-छात्राएं एवं कोच, मैनेजर, तकनीकी ऑफिशियल्स भाग लेंगे. इस शूटिंग प्रतियोगिता में 14 से 19 आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे.

06:34 AM

MP News: सीएम मोहन यादव कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जर्मनी दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल स्टटगार्ट स्थित LAPP Group की फैक्ट्री का दौरा करेंगे अधिकारियों से निवेश संबंधी चर्चा करेंगे. यहां उद्योग प्रतिनिधियों से “इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटिज इन मध्यप्रदेश’’ विषय पर राउंडटेबल मीटिंग होगी, जिसमें लगभग 20 प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्टटगार्ट के स्टेट म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री का भ्रमण भी करेंगे.

Trending news