केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ओबीसी वर्ग के लिए बहुत काम किया है. सरकार में ओबीसी वर्ग से 27 मंत्री बनाए गए हैं. साथ ही अन्य सभी वर्गों के लोगों को मंत्री बनाया गया है.
Trending Photos
आकाश द्विवेदी/भोपालः केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक आज प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. उनकी यह यात्रा भोपाल पहुंच गई है. इस यात्रा में स्थानीय विधायक और मंत्री भी केंद्रीय मंत्री के साथ हैं. आज पूरा दिन यात्रा भोपाल में रहेगी और शाम में भाजपा कार्यालय पहुंचेगी. इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर निशाना साधा.
हर वर्ग के लिए काम कर रही सरकार
केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कहा कि यह उनके राजनीतिक जीवन की भोपाल में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है. सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ओबीसी वर्ग के लिए बहुत काम किया है. सरकार में ओबीसी वर्ग से 27 मंत्री बनाए गए हैं. साथ ही अन्य सभी वर्गों के लोगों को मंत्री बनाया गया है. प्रधानमंत्री पूरे देश में इसका संदेश देना चाहते थे लेकिन विपक्ष ने ऐसा नहीं होने दिया. इसलिए हम देशभर में अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से लोगों से मिल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग के आरक्षण को लेकर राज्यों को अधिकार दिए गए हैं. कांग्रेस की सरकार ने मंडल आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया लेकिन बीजेपी सरकार ने इसे संवैधानिक दर्जा देने का काम किया. विपक्ष पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कहा कि विपक्ष ने हंगामा कर एक भी दिन सदन नहीं चलने दिया. जब नए मंत्रियों का परिचय कराया जाना था, तब भी विपक्ष ने हंगामा किया. राज्यसभा में भी यही हुआ.
उन्होंने कहा कि हम जन आशीर्वाद यात्रा के बहाने जनता को विपक्ष के बारे में बता रहे हैं. विपक्ष नहीं चाहता कि ओबीसी, अनुसूचित जाति और जनजातियों के बारे में लोगों को पता चले.
वैक्सीनेशन पर ये बोले
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के प्रयासों के चलते ही हम वैक्सीनेशन में सबसे आगे हैं. आज हम 20 करोड़ वैक्सीन का उत्पादन कर रहे हैं और जल्द ही आत्मनिर्भर हो जाएंगे. अगले 75 हफ्तों में 75 वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जाएंगी. ये ट्रेनें देश के 75 शहरों को जोड़ेंगी. महंगाई के सवाल पर केंद्रीय मंत्री बोले कि सरकार इसके प्रति सजग है और इस कठिनाई से निकलने के लिए प्रतिबद्ध है. महंगाई कंट्रोल करने के लिए कई सारे आयात-निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है.
रोजगार को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्टार्टअप शुरू कर युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक की जन आशीर्वाद यात्रा 19 अगस्त से ग्वालियर से शुरू हुई थी. इनसे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और एसपीएस बघेल भी एमपी में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल चुके हैं.