भाजपा विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि "कमलनाथ आप घर बैठ कर ट्वीट करिए. आपने तो एमपी की जनता के साथ धोखा किया. किसानों का कर्ज माफ नहीं किया".
Trending Photos
भोपाल/प्रमोद शर्माः पूर्व सीएम कमलनाथ इन दिनों प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं. बीते दिनों ओबीसी आरक्षण का मुद्दा उठाने के बाद अब उन्होंने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार को घेरा है. कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "पेट्रोल-डीजल की कीमत अपने पड़ोसी राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है. शिवराज जी, हर अनर्थ में नंबर वन बनने की होड़?"
बता दें कि प्रदेश में पेट्रोल के दाम जहां शतक लगा चुके हैं, वहीं डीजल के दाम भी शतक के आसपास हैं. बीते कुछ दिनों में पेट्रोल डीजल के दामों में खासा उछाल आया है. यही वजह है कि विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है.
बीजेपी ने किया पलटवार
कमलनाथ के इस ट्वीट पर भाजपा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि "कमलनाथ जी अधर्म तो आपने खड़ा किया. आपने ही हिंदुस्तान को 'मेरा भारत बदनाम' कहा". भाजपा विधायक ने कहा कि "पेट्रोल डीजल के दामों की अन्य राज्यों से तुलना पर मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ में आप की सरकार है, महाराष्ट्र में आपकी सरकार है और राजस्थान में भी आपकी सरकार है. वहां पेट्रोल के दाम मनमोहन सरकार के समय के स्तर पर करवाने की पहल करें."
भाजपा विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि "कमलनाथ आप घर बैठ कर ट्वीट करिए. आपने तो एमपी की जनता के साथ धोखा किया. किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. मंदसौर में राहुल गांधी ने 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी लेकिन कर्ज माफ नहीं किया".
बता दें कि हाल ही में कमलनाथ ने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर भी शिवराज सरकार को घेरने का प्रयास किया था. कमलनाथ ने आरोप लगाया था कि उनकी सरकार ने प्रदेश में ओबीसी आरक्षण 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी कर दिया था लेकिन शिवराज सरकार ने उसे लागू करने के लिए गंभीर प्रयास नहीं किए और उनकी सरकार का यह फैसला कोर्ट में स्टे हो गया.
कमलनाथ के इन आरोपों पर सीएम शिवराज ने पलटवार किया था. सीएम शिवराज ने ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस ने पहले आरक्षण बढ़ाया और फिर अपने ही आदमी कोर्ट भेजकर फैसले को स्टे करा दिया. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी और दलितों के कल्याण के बारे में नहीं सोचा. सीएम ने कहा था कि कांग्रेस की नीयत के साथ ही नीति भी गलत है.