News Highlights 6 March 2023: भोपाल RGPV कुलपति का इस्तीफा, बीजापुर BJP नेता की हत्या; पढ़ें आज दिनभर MP-CG में क्या हुआ?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2142846

News Highlights 6 March 2023: भोपाल RGPV कुलपति का इस्तीफा, बीजापुर BJP नेता की हत्या; पढ़ें आज दिनभर MP-CG में क्या हुआ?

News Highlights 6 March 2023: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में  क्या हलचल रही. इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

News Highlights 6 March 2023: भोपाल RGPV कुलपति का इस्तीफा, बीजापुर BJP नेता की हत्या; पढ़ें आज दिनभर MP-CG में क्या हुआ?
LIVE Blog

News Highlights 6 March 2023: आज 6 मार्च बुधवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का एमपी में आखिरी दिन रही. छत्तीसगढ़ में आज विष्णुदेव साय की कैबिनेट मीटिंग हुई. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

06 March 2024
21:01 PM

Rajnandgaon News: महापौर ने पेश किया बजट
राजनादगांव नगर निगम महापौर ने पेश किया वर्ष 24-25 के लिए बजट
महापौर हेमा देशमुख ने अपने कार्यकाल का पांचवा और अंतिम बजट
वर्ष 2024-25 के मद्देनजर महापौर ने 28 लाख 50 हजार रुपए घाटे का बजट पेश किया है
नगर निगम सभागृह में आयोजित इस बजट बैठक की शुरुआत हंगामेदार रही

20:47 PM

Khargon News: पारदी गैंग को गिरफ्तार
खरगोन पुलिस ने चोरी करने वाली पारदी गैंग को गिरफ्तार किया. पुलिस ने चोरी का 13 लाख की सामग्री और नगदी गैंग से जब्त किया.

20:23 PM

Raipur News: रायपुर में एक और महिला की हत्या
24 घंटे में हत्या का दूसरा मामला आया सामने
रायपुर से लगे केसला गांव में तीजन बाई देवांगन (34) की हत्या
मामूली विवाद में पति यज्ञबल देवांगन ने गले मे कैंची घोपकर की हत्या
हत्या की खबर फैलते ही गांव में मचा हड़कंप
खरोरा थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 

20:10 PM

बीजापुर में फिर भाजपा नेता की हत्या
बीजापुर में फिर भाजपा नेता की हत्या,नक्सलियों ने कर दी व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष कैलाश नाग की हत्या
नक्सलियों ने कोटमेटा इलाके में दिया घटना को अंजाम, वन विभाग के कार्य मे लगे JCB को भी किया आग के हवाले
देर शाम नक्सलियों ने कोटमेटा में अपहरण के बाद कुल्हाड़ी मारकर कर दी भाजपा नेता की हत्या

 

19:30 PM

Chhattisgarh News| Raipur News
छत्तीसगढ़ सरकार की पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी
76 अधिकारियों कर्मचारियों की तबादला सूची जारी
रायपुर के एडिशन एसपी ग्रामीण होंगे कीर्तन राठौर
एडिशन एसपी अभिषेक माहेश्वरी की सुकमा कैंप में की गई पोस्टिंग
एडिशन एसपी नीरज चंद्राकर को बिलासपुर का एएसपी बनाया गया
एएसपी जेपी बढ़ई को एएसपी कांकेर अंतागढ़ भेजा गया
एएसपी पीतांबर पटेल को भेजा गया मोहला मानपुर
एएसपी सुखनंदन राठौर को एएसपी दुर्ग शहर का दिया गया प्रभार
एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे को भेजा गया सुकमा
डीआर पोर्ते होंगे रायपुर पश्चिम के एएसपी 

 

19:15 PM

Bhopal News| MP News
-भ्रष्टाचार में फंसे राजीव गांधी प्राद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति का इस्तीफा
- सुनील कुमार गुप्ता ने दिया इस्तीफा
- एमपी के एक मात्र बड़े शासकीय तकनीकी विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितता आई थी सामने
- 19 करोड़ से ज्यादा रुपये विश्वविद्यालय के निजी खातों में ट्रांसफर करने का हुआ है खुलासा
- रजिस्टार समेत वित्त विभाग के कई अधिकारी सस्पेंड किये का चुके है
- राजभवन भेजा सुनील कुमार गुप्ता ने अपना इस्तीफा...सीएम ने जताई थी विगत दिनों लापरवाही को लेकर नाराजगी सख्त कार्रवाई के दिये थे निर्देश

 

18:02 PM

Bhopal News| Sagar News
- सागर से उड़ा प्लेन गुना एरोडम पर क्रेश
- इंजन में खराबी आने पर गुना में इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए मांगी थी मदद
- इमरजेंसी लैंडिंग करते समय अचानक से हवाई पट्टी से बाहर लैंडिग होने पर हुआ क्रेश
- प्लेन में ट्रेनी पायलेट हुई घायल
- प्लेन के उड़े परखच्चे

17:31 PM

लापरवाही के लिए आबकारी अधिकारी को हटाया

सीहोर जिले के कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिला आबकारी अधिकारी सीएल मुधुकर सरकारी कामों में लापरवाही बरतने पर हटा दिया है. सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने खरगोन से स्थानान्तरित होकर आए सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीप सिंह राठौर को सीहोर जिले का प्रभारी आबकारी अधिकारी बनाया है।

17:30 PM

सीएम मोहन यादव का भिंड में दिखा अलग अंदाज 

मुख्यमंत्री मोहन यादव का भिंड जिले के दौरे पर अलग अंदाज देखने को मिला. देश कार्य समिति सदस्य लायक सिंह कुशवाहा ने सीएम का अलग अंदाज में स्वागत किया. उन्होंने जेसीबी मशीन से पुष्प वर्षा और मुख्यमंत्री मोहन यादव को चांदी का मुकुट और उंगली में चक्र पहनकर कृष्ण स्वरूप कर दिया. उन्होंने सीएम को मुकुट पहनाते हुए चक्र भी भेंट किया.

17:07 PM

रामविचार नेताम ने कांग्रेस को बताया रावण दल 

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस को रावण का दल और भाजपा को राम का दल बताया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही जनता ईवीएम का बटन दबाएगी वहां जय श्री राम का नारा लगेगा. नेताम ने कांग्रेस में बड़े नेताओं की टिकट दावेदारी पर तंज कसते हुए कहा- कांग्रेस के नेता इधर उधर हाथ जोड़े और भागे चल रहे हैं, कह रहे हैं हमको मत लड़ाओ, हमको मत लड़ाओ, क्योंकि हम रामा दल के लोग हैं. और रामा दल के सामने रावण दल का क्या हश्र होगा ये मालूम है सबको. 

16:55 PM

नारायणपुर में मावली मेले की हुई शुरुआत 

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में विश्व प्रसिद्ध 5 दिवसीय माता मावली मेले का आयोजन हो गया है. 800 साल पुरानी माता मावली परघाव की रस्म अदायगी और मेला स्थल के आड़मावली माता मंदिर के ढाई परिक्रमा करने के साथ हुआ. नक्सल प्रभावित क्षेत्र को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. 

16:31 PM

बदनावर पहुंचे राहुल गांधी 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लेकर बदनावर पहुंचे. राहुल की यात्रा का आज मध्य प्रदेश में आखिरी दिन है. राहुल बदनावर में सभा की है, जबकि वह यहां रोड शो भी करेंगे. राहुल आज रात रतलाम के सैलान में रुकेंगे. उसके बाद यात्रा कल राजस्थान में एंट्री करेगी. 

16:03 PM

कवासी लखमा पहुंचे दिल्ली 

छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा समेत दो पूर्व विधायक और कुछ कांग्रेस नेता दिल्ली पहुंचे हैं. कवासी लखमा अपने बेटे हरीश कवासी को बस्तर से टिकट दिलाना चाहते हैं. बस्तर सीट से फिलहाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सांसद हैं. 

14:57 PM

Ramvichar netam Ravan
- छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस को कहा रावण दल
- नेताम ने भाजपा को बताया रावण दल
-  नेताम ने कहा कि जैसे ही जनता ईवीएम का बटन दबाएगी, वहां जय श्री राम का नारा लगेगा. 
- नेताम ने कांग्रेस में बड़े नेताओं की टिकट दावेदारी पर तंज कसते हुए कहा- कांग्रेस के नेता इधर उधर हाथ जोड़े और भागे चल रहे हैं, कह रहे हैं हमको मत लड़ाओ, हमको मत लड़ाओ, क्योंकि हम रामा दल के लोग हैं. 

14:55 PM

Simhastha-2028 dates Announcement
-  सिंहस्थ-2028 की तारीखों का एलान
- उज्जैन-इंदौर संभाग को धार्मिक-आध्यात्मिक सर्किट बनाया जाएगा
- उज्जैन में होने वाला आगामी सिंहस्थ 27 मार्च से 27 मई 2028 तक सिंहस्थ महापर्व ...
- सिंहस्थ महापर्व में 9 अप्रैल से 8 मई की अवधि में 03 शाही स्नान और 07 पर्व स्नान प्रस्तावित 
- सिंहस्थ महापर्व में लगभग 14 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

14:37 PM

Indore kailash vijayvargiya Big statement
- कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान
-   इंदौर सांसद शंकर लालवानी के टिकट कटने की चर्चा
- कैलाश विजयवर्गीय ने लालवानी  टिकट कटने की बताई वजह
- इंदौर से लोकसभा से महिला केंडिडेट उतारेगी भाजपा.
- कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उड़ती उड़ती खबर है कि सांसद शंकर लालवानी के टिकिट कटने की वजह महिला को इंदौर से चुनाव लड़ाने की ...

14:36 PM
Chhattisgarh congress candidate list
-  कल शाम 7 बजे दिल्ली में होगी CEC की बैठक 
- छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर नाम फाइनल होने की उम्मीद 
- स्क्रीनिंग कमिटी के द्वारा तय नाम 
- भूपेश बघेल-राजनांदगांव, टीएस सिंह देव-बिलासपुर , दीपक बैज-बस्तर , ज्योत्सना महंत-कोरबा , ताम्रध्वज साहू-दुर्ग , विकास उपाध्याय-रायपुर , शिव डहरिया-जांजगीर-चांपा
13:18 PM

KC Venugopal Mallikarjun Kharge Visit Indore
- इंदौर पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और जनरल सेकेट्री संगठन केसी वेणुगोपाल.
- पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे केसी वेणुगोपाल की आगवानी.
- इंदौर से हेलीकॉप्टर के जरिये मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल, अरुण यादव बदनावर जिला धार के लिए रवाना.
- मल्लिकार्जुन खरगे बदनावर जिला धार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

 

12:14 PM

CM Mohan Yadav in bhind
- मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे भिंड
- एसएएफ ग्राउंड स्थित हैलीपैड पर पहुंचे सीएम
- सभा स्थल तक सीएम का रोड शो
- किसान कल्याण योजना के तहत 80 लाख से अधिक किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 1816 करोड़ रुपए,
- 25 लाख से अधिक किसानों को देंगे फसल बीमा के 755 करोड़ की राशि

 

12:01 PM

MP News

- भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के मामले में सरकार ने पुरानी कमेटी को किया भंग
- गुणवत्ता और निगरानी के लिए सरकार ने बनाई नई कमेटी
- 17 सदस्यीय कमेटी करेगी आजीविका मिशन के तहत खरीदी बिक्री और अन्य प्रोजेक्ट की जांच...
- 16 विभागों के अफसर आजीविका मिशन को लेकर करेंगे निगरानी
- आजीविका मिशन के तहत खरीदी बिक्री और अन्य प्रोजेक्ट की जांच भी करेंगें
- आजीविका मिशन के संचालक सिर्फ समन्वय की भूमिका में रहेंगे शामिल

11:58 AM

Betul Accident News
- बैतूल महाराष्ट्र सीमा पर बीती रात बड़ा हादसा
- दो पिकअप वाहन आपस में टकराए
- एक पिकअप में महाराष्ट्र के धामनगांव निवासी 20 लोग सवार थे
- 18 लोग बुरी तरह जख्मी हुए
- 6 की हालत गम्भीर बताई जा रही
- गम्भीर घायलों को बैतूल जिला अस्पताल रैफर किया गया

11:56 AM

Koriya Accident News
- कोरिया के चरचा वेस्ट RO कोयला खदान में हादसा
-  91 पैनल में साइड फाल गिरने से एक कर्मचारी हुआ घायल
- घायल कर्मचारी को लाया गया रीजनल अस्पताल
- सिर पर गंभीर चोट आने से रेफर किया गया बिलासपुर अपोलो अस्पताल.

11:55 AM

MP BJP LED Rath
- सीएम डॉ मोहन यादव ने बीजेपी कार्यालय से एलईडी प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम डॉ मोहन यादव ने बीजेपी कार्यालय से एलईडी प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सभी लोक सभाओं के लिए 2=2 एलईडी रथ रवाना किए गए.

 

11:39 AM

सीएम साय पहुंचे दुर्गा शक्ति मैदान 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित दुर्गा मैदान 'शक्ति वंदन अभियान' के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. बीजेपी के हर मंडल में हो रहा कार्यक्रम, वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे पीएम मोदी, पीएम मोदी स्व सहायता समूह की महिलाओं से वर्चुअली चर्चा भी करेंगे. 

10:25 AM

MP Loksabha election 2024
- MP की 29 लोकसभा क्षेत्र के लिए बीजेपी तैयार
- एलईडी प्रचार रथ आज बीजेपी करेगी रवाना
- मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष दिखायेंगे हरी झंडी 
- लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी

09:38 AM

Mahtari Vandan Yojana News
- महतारी वंदन योजना की राशि कल नहीं मिलेगी कल 
- 7 मार्च को होने वाला कार्यक्रम हुआ रद्द
-  छत्तीसगढ़ की महतरियों को करना होगा इंतजार 
- 10 या 11 मार्च को मिल सकती है राशि

09:01 AM

MP 5th-8th Board Exam
- बोर्ड पैटर्न पर 5वीं-8वीं की परीक्षा शुरू
- परीक्षा को लेकर माता पिता भी उत्साह
-  परीक्षा केंद्रों पर सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं के साथ परीक्षा शुरू
-  10वीं 12वीं बोर्ड के पैटर्न पर हो रही ये एग्जाम

08:28 AM

CM Vishnudeo Sai News
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जाएंगे नए सीएम हाउस 
- सीएम हाउस में आज होगी पूजा पाठ 
- पूजा के बाद 13 मार्च को सीएम हाउस में होंगे शिफ्ट 
- अभी राज्य अतिथि गृह 'पहुना' में अस्थाई तौर पर रहते हैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय.

08:27 AM

Mahtari vandan Yojna
- महिलाओं को मिलेगी महतारी वंदन योजना की राशि
- 7 मार्च को साइंस कॉलेज में होगा बड़ा कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे संबोधित
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे योजना का शुभारंभ
- बाल विवाह मुक्त अभियान"* का भी करेंगे शुरुआत
- प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली जुड़कर प्रदेश भर के महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे राशि

07:43 AM

CM Mohan Yadav Program
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज कार्यक्रम*
- आज भिंड के दौरे पर रहेंगे सीएम यादव
-  किसान सम्मेलन, सिंगल क्लिक से - किसान सम्मान निधि (₹ 1600 करोड़) का अंतरण
- फसल बीमा योजना (खरीफ वर्ष 2023-24) की राशि (₹ 500 करोड़) का अंतरण
- विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

07:31 AM

PM Narendra Modi Nari shakti Samwad
- पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे देशभर की महिलाओं से संवाद
- ऑनलाइन ''नारी शक्ति संवाद' कार्यक्रम को करेंगे संबोधित
- स्व-सहायता समूह, एनजीओ और महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं से संवाद
- प्रदेशभर में 870 जगहों पर महिलाएं जुड़ेंगी पीएम के साथ
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भिंड से , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री भोपाल से कार्यक्रम में होंगे शामिल.
- महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और महिला दिवस पर महिला मोर्चा का अभियान...
- एमपी की 15 लाख महिलाएं सुनेंगी पीएम मोदी को

06:55 AM

Rahul Gandhi Bharat jodo Yatra
- एमपी में राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज आखिरी दिन
- मध्य प्रदेश से आज राहुल गांधी की न्याय यात्रा राजस्थान में करेगी प्रवेश...
- न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी कई जगहों पर आम जनसभा को करेंगे सबोधित...
- इस दौरान राहुल गांधी के साथ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद...
- राहुल गांधी एमपी के बड़नगर में रोड-शो, बदनावर, सैलाना और रतलाम में सभा को करेंगे संबोधित.

06:54 AM

Bhopal Power cut
- भोपाल में आज 40 से अधिक इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली होगी कटौती...*
- बिजली कंपनी करेगी मेंटेनेंस का काम
- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया शेड्यूल
- जिन इलाकों में असर पड़ेगा, उनमें दानिशकुंज, ईदगाह हिल्स, अयोध्या नगर, बसंतकुंज, सर्व-धर्म, बीमाकुंज समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं.
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बाबा नगर, बसंतकुंज, रॉयल रेसीडेंसी, आकृति इको सिटी कॉलोनी से रापड़िया चौराहा के बीच, बायपास के आसपास के इलाके.

06:53 AM

Raipur Water crisis
- रायपुर, राजधानी में आज दिखेगा जलसंकट का प्रकोप 
- आज शाम शहर की 30 पानी टंकियों से नहीं होगी जलापूर्ति
- पाइपलाइन लीकेज मरम्मत कार्य के कारण होगी असुविधा
- 14 घंटों के लिए होगी राजधानी में जलापूर्ति प्रभावित
- शहर के लगभग 75 प्रतिशत हिस्सो मे नहीं मिलेगा पानी

06:52 AM

Raipur bjp Meeting
- BJP के लोकसभा प्रत्याशियों और मंत्रियों की बैठक खत्म
- प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होने के बाद इलाके में जनता और कार्यकर्ताओं का फीडबैक लिया गया
- बैठक में होली तक का प्रथम चरण का कार्यक्रम तय किया गया है.
-  होली के बाद प्रचार का दूसरे चरण का कार्यक्रम तय किया जाएगा. 
- पूरे प्रदेश में हर विधानसभा में चुनाव कार्यालय खोलने का फैसला हुआ.

06:51 AM

Vishnudeo sai Cabinet Meeting
- सीएम विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक आज 
- नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में शाम को होगी बैठक 
- बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकती हैं सरकार
- 7 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किश्त जारी की जाएगी
- इसकी तैयारी को लेकर चर्चा संभव

Trending news