MP में तबादलों पर सियासतः कांग्रेस बोली- उपचुनाव में लेना चाह रहे फायदा, BJP बोली- विपक्ष मूर्खों की जमात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh979820

MP में तबादलों पर सियासतः कांग्रेस बोली- उपचुनाव में लेना चाह रहे फायदा, BJP बोली- विपक्ष मूर्खों की जमात

कांग्रेस सिर्फ तबादला उद्योग देखते हैं, क्योंकि उन्होंने 15 महीनों में तबादले ही चलाएं. इसका प्रमाण है सीबीडीटी की रिपोर्ट, जिसमें पता चला है कि मध्य प्रदेश से दिल्ली तक तबादलों का पैसा गया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपालः मध्यप्रदेश में उपचुनाव के दौरान तबादलों पर सियासत शुरू हो गई. उपचुनाव वाले जिलों में भी IAS ऑफिसर के तबादलों पर कांग्रस ने हमला बोलते हुए कहा कि उप चुनाव के दौरान जब चुस्ती की जरूरत है, उस दौरान बीजेपी सरकार तबादले कर रही है. कांग्रेस के वार पर अब बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से अधिकारियों का अपमान करते आई है. 

अधिकारियों को अपमानित करने की मानसिकता
बीजेपी ने कहा कि उप चुनाव का अता पता नहीं है और कांग्रस बेवजह आरोप लगा रही है. कमलनाथ अपमानित करते हैं और अधिकारियों को उनकी पार्टी के विधायक तहसीलदार को 500 रुपए में बिकने वाला बताते हैं. कांग्रेस की मानसिकता ही अधिकारियों को अपमानित करने वाली है. 

कांग्रेस मूर्खों की जमात
बीजेपी की ओर से पलटवार करते हुए प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस मूर्खों की जमात है. IAS और IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, वह प्रशासनिक दृष्टि से किए गए हैं. कांग्रेस सिर्फ तबादला उद्योग देखते हैं, क्योंकि उन्होंने 15 महीनों में तबादले ही चलाएं. इसका प्रमाण है सीबीडीटी की रिपोर्ट, जिसमें पता चला है कि मध्य प्रदेश से दिल्ली तक तबादलों का पैसा गया है. 

यह भी पढ़ेंः- तबादलों को लेकर सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- इसके पीछे साजिश

उपचुनाव में फायदे के लिए किए तबादले
कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद प्रतापभानू शर्मा ने कहा कि उप चुनाव आते ही तबादलों का दौर भी शुरू हो गया. राजनीतिक महत्त्वकांक्षा की पूर्ति करने के लिए तबादले किए जा रहे हैं. अलीराजपुर, निवाड़ी के DM, SP को हटाने पर कांग्रेस ने कहा कि उप चुनाव में फायदा लेने के लिए सरकार ने अपने यसमैन बैठाए हैं. कांग्रेस इस पर चुनाव आयोग में शिकायत करेगी. उन्होंने कहा कि बिना गुण दोष के आधार तबादले किए जा रहे हैं. 

चुस्ती के दौरान कर रहे डिस्टर्ब- कांग्रेस
कांग्रेस के पूर्व सांसद ने कहा कि पूरे प्रशासन को जब चुस्ती की जरूरत है तब उन्हें डिस्टर्ब किया जा रहा है. जहां अच्छा काम हो रहा है, वहां के कलेक्टर और एसपी को बदला गया है. बाढ़ क्षेत्र के अधिकारियों का तबादला कर राहत कार्य प्रभावित किया जा रहा है. उपचुनाव वाले अलीराजपुर और निवाड़ी जिलों में यसमैन अधिकारियों को बैठाया गया है. 

यह भी पढ़ेंः- PM मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश में चलेगा वैक्सीनेशन महा अभियान, BJP करेगी ये काम

WATCH LIVE TV

Trending news