लॉज में पकड़ाया था सेक्स रैकेटः MP प्रशासन ने लिया एक्शन, तोड़ गिराया अतिक्रमण का हिस्सा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh970114

लॉज में पकड़ाया था सेक्स रैकेटः MP प्रशासन ने लिया एक्शन, तोड़ गिराया अतिक्रमण का हिस्सा

 SDM पवन बारिया ने बताया कि नगर पालिका मकरोनिया ने दो दिन पहले पंचवटी लॉज के संचालक को अतिक्रमण की जानकारी देकर उसे हटाने का नोटिस जारी किया था.

लॉज में पकड़ाया था सेक्स रैकेटः MP प्रशासन ने लिया एक्शन, तोड़ गिराया अतिक्रमण का हिस्सा

अतुल अग्रवाल/सागरः मध्य प्रदेश के सागर जिले में पिछले दिनों लॉज में रेड मार प्रशासन ने सैक्स रैकेट पकड़ा था. पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया था. जिले के मकरोनिया के पंचवटी लॉज में रैकेट संचालित हो रहा था, पुलिस ने आज उस लॉज के अतिक्रमण वाले हिस्से को गिरा दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ SDM और नगर पालिका मकरोनिया के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. 

लॉज के छज्जे को भी हटाया
सागर जिले के मकरोनिया स्थित पंचवटी लॉज में प्रशासन ने कार्रवाई की. नाले में अतिक्रमण कर बनाए गए 10 बाय 20 स्क्वायर फीट के निर्माण को गिराया गया. उन्होंने नाले की ओर बनाए गए लॉज के छज्जे को भी गिराया. SDM पवन बारिया ने बताया कि नगर पालिका मकरोनिया ने दो दिन पहले पंचवटी लॉज के संचालक को अतिक्रमण की जानकारी देकर उसे हटाने का नोटिस जारी किया था. जिसके बाद आज शनिवार सुबह से पुलिस ने कार्रवाई की.

 यह भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़ः दो सालों से अटकी BSc नर्सिंग की परीक्षा रद्द, BJP बोली- 'खुलेआम बाजार में बिकने लगे पर्चे'

पुलिस ने रेड में पकड़े थे 13 लोग 
बता दें पिछले दिनों जिले में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना के बाद पुलिस ने लॉज में रेड मारी थी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लॉज से 4 युवतियों समेत 9 पुरुषों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया था. लॉज में सेक्स रैकेट संचालित करने पर लौट के रहने वाले मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. तब से ही लॉज पूरी तरह बंद है. 

यह भी पढ़ेंः- MP की दो जेलों से 3 कैदी फरारः पुलिस करती रही फायरिंग, फिल्मी स्टाइल में दीवार फांदकर भाग निकले

WATCH LIVE TV

Trending news