मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक! मनाते रहे लोग, समोसे-कचोरी मिलने के बाद ही आया नीचे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh953713

मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक! मनाते रहे लोग, समोसे-कचोरी मिलने के बाद ही आया नीचे

युवक के टावर से नीचे उतरने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली. बताया गया है कि युवक विक्षिप्त है, वह अक्सर इस तरह के हरकत करते नजर आता है.

मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक! मनाते रहे लोग, समोसे-कचोरी मिलने के बाद ही आया नीचे

राज किशोर सोनी/रायसेनः Man on tower: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले (Raisen) में एक विक्षिप्त युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. युवक वहीं पर डांस करते हुए शक्तिमान की नकल भी करने लगा. वहां खड़े लोगों ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं आया. अंत में पुलिस को समोसे-कचोरी का लालच देना पड़ा, तब जाकर युवक नीचे उतरा.

बुलाना पड़ा पुलिस को 
जिले के सुल्तानगंज में विक्षिप्त टावर पर चढ़कर डांस करने लगा और कुछ देर बाद शक्तिमान की नकल भी की. मोबाइल टावर पर ही जिद में खड़े युवक को देख वहां खड़े लोगों ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की. लेकिन अंत में हार मान कर उन्हें भी पुलिस को सूचना देनी पड़ी. सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अपने साथ ASI समेत पुलिस बल को लेकर आए. 

यह भी पढ़ेंः- स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान- '27 फीसदी आरक्षण के साथ होगी शिक्षकों की जॉइनिंग', कांग्रेस ने कही ये बात

समोसे कचोरी के लालच में आया नीचे
काफी मशक्कत के बाद युवक नीचे उतरने के लिए माना. थाना प्रभारी द्वारा विद्युत कर्मी सुरेंद्र लोधी व गोविंद मीणा को बुलाया गया. दोनों को समोसे-कचोरी के साथ टावर पर चढ़ाया गया. नाश्ते का लालच देखकर युवक नीचे आने के लिए माना. फिर उसे बातों में उलझाकर नीचे भी उतारा गया. 

युवक के टावर से नीचे उतरने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली. बताया गया है कि युवक विक्षिप्त है, वह अक्सर इस तरह के हरकत करते नजर आता है.  

यह भी पढ़ेंः- देशभर में उभरा इंदौरः इंटरनेशनल क्लीन एयर कैटालिस्ट प्रोग्राम के लिए हुआ चयन, विदेशी कंपनियां करेंगी रिसर्च

WATCH LIVE TV

Trending news