RSS द्वारा वार्ड और ग्राम स्तर पर Coronavirus को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा. यह अभियान सितंबर से शुरू होगा.
Trending Photos
भोपाल/प्रमोद शर्माः कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भी कमर कस ली है. दरअसल खबर आई है कि तीसरी लहर (Coronavirus 3rd wave) से निपटने के लिए संघ अपने स्वयंसेवकों को ट्रेनिंग देगा. बता दें कि आरएसएस की 30 हजार मैदानी शाखाएं शुरू हो चुकी हैं. संघ की कोशिश है कि सेवा कार्य से जुड़े लोगों को भी इसमें जोड़ा जाएगा.
संघ स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार करेगा, जिन्हें गांवों और शहरों के स्वास्थ्य केंद्रों पर नियुक्त किया जाएगा. ये स्वास्थ्य स्वयंसेवक सरकार और समाज के बीच सेतु का काम करेंगे. संघ के स्वास्थ्य स्वयंसेवक टीकाकरण अभियान से भी जुड़ेंगे और आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम के साथ समन्वय करेंगे. साथ ही वार्ड और ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा. यह अभियान सितंबर से शुरू होगा.
संघ के ये प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की यह टीम कोरोना को लेकर विपक्ष द्वारा समाज में फैलाई जा रही नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास करेगी.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद ने रविवार को जिला अध्यक्षों एवं जिलों में गठित तीन सदस्यीय स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की टीम को वर्चुअली संबोधित किया. इस बैठक के दौरान हितानंद ने कहा कि कोरोना संकट काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस प्रकार, इस आपदा में आम जन को स्वास्थ्य सेवाएं और संबल देने का काम किया है, वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का काम करता है. ग्राम केंद्रों एवं नगर केंद्रों तक भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षित स्वास्थ्य स्वयंसेवक इस कार्य में जुटेंगे.
बता दें कि साल 2025 में संघ की स्थापना के 100 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में संघ की कोशिश है कि शताब्दी वर्ष से पहले शाखाओं का ग्राम पंचायत के स्तर पर भी संचालन हो, जो कि अभी न्याय पंचायत स्तर तक हो रहा है. इसके साथ ही संघ की कोशिश है कि शाखाओं में समाज के हर वर्ग के लोगों को जोड़ा जाए. दरअसल हाल ही में चित्रकूट में आयोजित हुई प्रांत प्रचारक बैठक के दौरान इन मुद्दों पर चर्चा हुई.
संघ के स्वयंसेवक अब इंटरनेट मीडिया पर अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहते हैं. दरअसल संघ अपने शाखा स्तर के स्वयंसेवक को इंटरनेट मीडिया से जोड़ने का प्रयास कर रहा है. बीजेपी की आईटी सेल की तरह संघ भी डिजिटल सूचना संवाद केंद्र बनाएगा.