MP News: भोपाल में लगातार बारिश के चलते पहली से पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है. मुरैना में 12 सितंबर को कक्षा 1 से 8 तक स्कूल बंद रहेंगे, जबकि दमोह में दो दिन के लिए सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.
Trending Photos
MP News in Hindi: भोपाल में लगातार हो रही बारिश के चलते 12 सितंबर को कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सामान्य रहेंगी. मुरैना में 12 सितंबर को कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी की गई है. वहीं, दमोह जिले में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के चलते 12 और 13 सितंबर को सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में लगातार हो रही बारिश के चलते कल यानी 12 सितंबर को पहली से 5वीं तक के स्कूलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है. भोपाल में 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं यथावत लगेंगी. भोपाल में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश आदेश जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है.
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी, सोयाबीन के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, अब मिलेंगे इतने पैसे
नीमच में भ्रष्टाचार जांच पर विवाद: कलेक्टर ने क्लीन चिट दी, आवेदक ने जताया विरोध
मुरैना में कक्षा 1 से 8 तक की छुट्टी
वहीं, बारिश को ध्यान में रखते हुए 12 सितंबर को आंगनवाड़ियों एवं कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों की छुट्टी रहेगी. मुरैना बारिश को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर अंकित अस्थाना ने 12 सितंबर को जिले की समस्त आंगनबाडियों एवं कक्षा 1 से 8 के बच्चों के स्कूल की छुट्टी करने के आदेश जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं.
दमोह जिले में दो दिन और बन्द रहेंगे स्कूल
गौरतलब है कि दमोह जिले में तमाम नदी-नाले उफान पर हैं, सभी ब्लॉक मुख्यालयों से सैकड़ों गांव का संपर्क टूटा हुआ है. हालात पर काबू पाने में प्रशासन जुटा है. इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए 12 और 13 सितंबर को जिले के सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. जिला कलेक्टर सुधीर कोचर ने आदेश जारी करते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज को बंद रखने के आदेश दिए हैं. कलेक्टर के अनुसार, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश की वजह से स्थिति बिगड़ी है, इसलिए स्कूल-कॉलेज का संचालन मुश्किल है. आपको बता दें कि 11 सितंबर को भी भारी बारिश के चलते जिले में स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे थे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!