दूध के टैंकरों में ताला लगाएगी शिवराज सरकार, ट्रैक भी करेगी, बहुत दिनों से हो रही थी घपलेबाजी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh947494

दूध के टैंकरों में ताला लगाएगी शिवराज सरकार, ट्रैक भी करेगी, बहुत दिनों से हो रही थी घपलेबाजी

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार दूध पर तालाबंदी करने जा रही है. ताले बंदी से मतलब दूधबंदी से कतई नहीं है. बल्कि सरकार दूध में मिलावट पर रोक लगाने के लिए ऐसा कदम उठाने वाली है.

दूध के टैंकरों में ताला लगाएगी शिवराज सरकार, ट्रैक भी करेगी, बहुत दिनों से हो रही थी घपलेबाजी

भोपाल: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार दूध पर तालाबंदी करने जा रही है. ताले बंदी से मतलब दूधबंदी से कतई नहीं है. बल्कि सरकार दूध में मिलावट पर रोक लगाने के लिए ऐसा कदम उठाने वाली है. पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने डेयरी फेडरेशन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए बताया कि ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा. 

आपको बता दें कि दूध में मिलावट की शिकायत अक्सर सरकारी तंत्र को मिलती थी. जिसे देखते हुए मंत्रालय ने ऐसा निर्णय लिया है. दूध के टैंकरों में मिलावट को रोकने के लिए एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन दूध का संकलन करने वाले टैंकरों में डिजिटल लॉक और व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम लगाएगा.

तीसरी लहर से पहले ऑक्सीजन की तैयारीः इंदौर के 41 अस्पतालों में लग रहे प्लांट, 15 तैयार

पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने डेयरी फेडरेशन की गतिविधियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि लम्बे समय से दूध के टैंकरों में मिलावट की शिकायतें मिल रही थीं. मिलावट पर प्रभावी अंकुश लगाने और दूध की गुणवत्ता बरकरार रखने के उद्देश्य से दूध टैंकरों पर डिजिटल ताले लगाने का फैसला लिया गया है. दूध एकट्ठा करने वाले टैंकरों में डिजिटल लॉक और व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम लगाया जाएगा. मंत्री ने कहा कि ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य मध्य प्रदेश होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news