मृतका सोनिया भारद्वार के बेटे ने उमंग सिंघार को क्लीन चिट दे दी है. मृतका के बेटे आर्यन ने सीएम को पत्र लिखा है, जिसमें उसने उमंग सिंघार पर लगे पुलिस के आरोपों को गलत बताया है. आर्यन ने पुलिस पर उमंग को फंसाने का आरोप लगाया है.
Trending Photos
भोपाल: पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के महिला मित्र सुसाइड मामले में मृतका सोनिया भारद्वार के बेटे ने उमंग सिंघार को क्लीन चिट दे दी है. मृतका के बेटे आर्यन ने सीएम को पत्र लिखा है, जिसमें उसने उमंग सिंघार पर लगे पुलिस के आरोपों को गलत बताया है. आर्यन ने पुलिस पर उमंग को फंसाने का आरोप लगाया है.
आर्यन ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए बयान को लेकर दबाब डालने का आरोप लगाना है. उमंग सिंघार को पिता तुल्य बताते हुए उसने लिखा सरकार से अनावश्यक राजनीति न करने की मांग की है. साथ ही उसने लिखा कि राजनीति लाभ के लिए मेरी मां की अप्रत्याशित मौत का उपयोग न करे!
बता दें कि मृतका सोनिया के बेटे आर्यन ने पुलिस को दिए बयान में भी उमंग के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया. उसने बताया कि उमंग सिंघार और उनकी मां की पहचान थी और परिवार को भी इससे कोई परेशानी नहीं थी. दोनों शादी भी करने वाले थे. सोनिया का बेटा आर्यन भी सिंघार के घर पर जा चुका है. हालांकि सोनिया ने आत्महत्या क्यों की इस बारे में उनका बेटा भी कोई जानकारी नहीं दे पाया.
ये भी पढ़ें-MP में ब्लैक फंगस के इंजेक्शनों का टोटा, तलाश में इधर-उधर भटक रहे मरीज, कमलनाथ ने सीएम शिवराज से की ये मांग
ये है पूरा मामला
सोमवार 17 मई को उमंग सिंघार के शाहपुरा स्थित बंगले में रविवार को एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला की पहचान सोनिया भारद्वाज (39) के रूप में की गई है. महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया. जिसमें महिला ने उमंग सिंघार के नाम का जिक्र किया है. साथ उसने यह भी लिखा कि है कि वह उसके जीवन का हिस्सा नहीं बन पाई.
मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर हुई थी मुलाकात
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया है कि दोनों की जान पहचान एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के माध्यम से हुई थी. दोनों जल्द शादी करने वाले थे. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर सिंघार की अनुपस्थिति में महिला ने आत्महत्या क्यों की.
Watch LIVE TV-