मध्य प्रदेश में ताऊ-ते का असर हुआ कम, अब सताएगी गर्मी, इस तारीख से शुरू होगा नौतपा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh904666

मध्य प्रदेश में ताऊ-ते का असर हुआ कम, अब सताएगी गर्मी, इस तारीख से शुरू होगा नौतपा

मौसम विभाग की मानें तो ग्वालियर सहित अन्य 9 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. साथ ही राज्य की अन्य जगहों पर मौसम शुष्क रह सकता है. वहीं 24 मई के बाद से प्रदेश में गर्मी बढ़ने की संभावना है. 

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: मध्य प्रदेश में ताऊ-ते तूफान का असर अब कम पड़ने लगा है. लेकिन बारिश का सिलसिला अब भी जारी है. मौसम विभाग की मानें तो ग्वालियर सहित अन्य 9 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. साथ ही राज्य की अन्य जगहों पर मौसम शुष्क रह सकता है. वहीं 24 मई के बाद से प्रदेश में गर्मी बढ़ने की संभावना है. वहीं 25 मई से नौतपा शुरू हो जाएगा.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में रीवा, शहडोल और चंबल संभाग के जिलों के साथ ग्वालियर, शिवपुरी और दतिया में बारिश हो सकती है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में सतना में 9.0, मंडला में 2.0, ग्वालियर में 0.4 मिमी बारिश पड़ी है. वहीं सबसे अधिक तापमान खंडवा, खरगोन और रायसेन में दर्ज किया गया, जो 38 डिग्री सेल्सियस रहा.

ये भी पढ़ें-शटर गिराकर आपत्तिजनक हालत में मिला दुकानदार, हिंदू संगठन ने कर दी पिटाई

राजधानी भोपाल में गुरुवार की सुबह से बादल छाए हुए हैं. जिसके कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. दोपहर के बाद बूंदाबांदी की भी संभावना है.

मौसम वैज्ञानियों की मानें तो 25 मई से लेकर 28 मई तक तापमान 44 डिग्री से भी ज्यादा जा सकता है. साथ ही जून शुरू होने पर बारिश शुरू होने की संभावना है. अगर ये मानसून 28 मई तक केरल पहुंचता है तो मध्य प्रदेश में भी जल्द बरसात शुरू हो सकती है. 

Watch LIVE TV-

Trending news