छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हृदय विदारक खबर सामने आ रही है. यहां एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 5 गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि परिवार के सदस्यों ने एल्कोहल युक्त सिरप पी लिया था. मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के गांव कोरमी का है.
Trending Photos
शैलेंद्र सिंह/बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हृदय विदारक खबर सामने आ रही है. यहां एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 6 गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि परिवार के सदस्यों ने एल्कोहल युक्त सिरप पी लिया था.
मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के गांव कोरमी का है. यहां बुधवार को एक ही परिवार के लोगों ने कोरोना से बचने के लिए एल्कोहलयुक्त सिरप पी लिया था. जिसके बाद अचानक कुछ लोगों की तबीयत खराब हो गई थी. उन्होंने दम तोड़ दिया था. देर रात 4 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया था. सुबह 3 और लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन का अभी इलाज चल रहा है. शुरुआती जांच में पता चला है कि जो सिरप इन्होंने पिया था उसमें दवा की मात्रा बहुत ज्यादा थी. अभी भी 5 की हालत गंभीर बनी हुई है.
कोरोना संक्रमित युवती से छेड़खानी: सफाई के नाम पर घुसे दो वार्ड बॉय, निर्वस्त्र करने की कोशिश
मौके पर पुलिस विवेचना करने पहुंची है. मृतक कमलेश धुरी उम्र 32 वर्ष, अक्षय धुरी उम्र 21 वर्ष, राजेश धुरी उम्र 21 वर्ष व समारू धुरी उम्र 25 वर्ष का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था. सुबह 3 और ने दम तोड़ दिया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक तीनों का अंतिम संस्कार नहीं हो सका था. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
घटना के बाद सीएमएचओ प्रमोद महाजन ने बताया कि एल्कोहोलिक सिरप पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है. 5 की हालत गंभीर है. गांव में मुनादी कराकर पता रहे हैं कि जो भी इस तरह का सिरप पिया है वो आकर जानकारी दे दे ताकि उनका इलाज जल्दी किया जा सके.
WATCH LIVE TV