Chhattisgarh News: छ्त्तीसगढ़ के तीर्थ यात्रियों को लेकर गया जा रही बस UP में अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में करीब 40 लोग घायल हुए हैं. कई की हालत भी गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
Chhattisgarh devotees bus overturned in sonbhadra: छत्तीसगढ़ के तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही यात्री बस UP के सोनभद्र में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. बिलासपुर से 65 यात्रियों को लेकर बस गया जा रही थी. इस दौरान सोनभद्र (UP) में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में करीब 40 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज जारी है.
सोनभद्र में पलटी बस
जानकारी के मुताबिक बस 65 यात्रियों को लेकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से रवाना हुई थी. यात्री वाराणसी, प्रयागराज होते हुए गया में पिंडदान करने के लिए जा रहे थे. इस बीच UP के सोनभद्र जिले के राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 65 में से 40 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ हादसा
इस मामले में सिटि CO ने बताया कि छत्तीसगढ़ से बस आ रही थी. सभी लोग तीर्थ यात्रा करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार होने की वजह से बस कंट्रोल नहीं हो पाई और पलट गई. इस हादसे में कुल 40 लोग घायल हुए हैं. सबका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. इस हादसे में अभी तक कोई कैजुअल्टी की सूचना नहीं है. आगे उन्होंने बताया कि बस मारकुंडी घाटी में अनियंत्रित होकर पलटी. हादसे के समय बस में 65 लोग थे. अब तक किसी की भी मौत की जानकारी सामने नहीं आई है.
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड
ये भी पढ़ें- इस दिन पालकी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें क्यों बेहद शुभ है ये शारदीय नवरात्रि और कब से होगी शुरू