राजनांदगांव में नवविहिता ने अपने पति से हुए विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, उधर पत्नि आत्महत्या की खबर सुनकर तेज रफ्तार बाइक से घर लौट रहे पति की सडक हादसे में मौत हो गई.
Trending Photos
राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले के गंडई क्षेत्र में नवविहिता ने अपने पति से हुए विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, उधर पत्नि आत्महत्या की खबर सुनकर तेज रफ्तार बाइक से घर लौट रहे पति की सडक हादसे में मौत हो गई.
कमलनाथ ने शिवराज पर फिर बोला हमला, कोरोना से मौत के आंकड़ों को छिपाने का लगाया आरोप
दरअसल जनांदगांव जिले के गंडई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धोधा में बीते शुक्रवार की सुबह घर के सभी लोग रोजगार गारंटी योजना में काम करने गए थे. तभी पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति मिनेश गुस्से में अपनी बाइक लेकर घर से चला गया. पति के जाने के बाद 22 वर्षीया यंशिका ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
सड़क हादसे में पति की मौत
वहीं इस घटना की खबर जब पति विनेश को मिली तो वह बदहवासी मे तेज रफ्तार से बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान शनिवार धमधा रोड़ के पास वह ट्रक से जा भिड़ा, इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए डायल 112 वाहन से गंडई अस्पताल लाया गया, इसके कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई.
पुलिस ने मर्ग कायम किया
गंडई के थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत सिंन्हा ने बताया कि इस घटना में पति पत्नी के बीच विवाद का मामला था. जिसके बाद पत्नि ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली तो वहीं सड़क हादसे मे पति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों ही मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
'लॉकडाउन का प्यार!' यहां हुआ अनोखा विवाह, मास्क के साथ सैनिटाइजर ने लिए सात फेरे
फरवरी में हुई शादी
मिनेश वर्मा और यंशिका वर्मा की शादी 14 फरवरी 2021 को ही हुई थी. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मिनेश वर्मा ग्राम धोधा का रहने वाला है. मामले की जांच के लिए पहुंची पुलिस एवं तहसीलदार के समक्ष परिजनों कहा कि 4 महीने पूर्व ही दोनों की शादी हुई थी. पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी ने आत्महत्या की है. माना जा रहा है कि पत्नी की मौत के सदमे में आकर पति तेज रफ्तार से गाड़ी चलाकर ट्रक से टकरा गया. पति-पत्नी दोनों का ग्राम धोधा में अंतिम संस्कार किया गया.
WATCH LIVE TV