बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि मास्क को लेकर एक तो सरकार में समन्वय नहीं है और दूसरी तरफ सरकार टेंडर जारी कर अपने चहेतों को ठेका देने की तैयारी कर रही है.
Trending Photos
छत्तीसगढ़: पूरी दुनिया में Coronavirus को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है. Coronavirus का खतरा कम होने के बजाए बढ़ता जा रहा है. इसके लिए पूरे देश में सरकारें अपने-अपने स्तर पर तैयारियां करने में जुटी हैं. मास्क और सैनिटाइजर की हाई डिमांड होने के कारण दोनों ही चीजें बाजारों से गायब होती नजर आ रही हैं. जहां एक तरफ लोगों को मास्क और सैनिटाइजर नहीं मिल रहा वहीं दूसरी ओर बड़े पैमाने में कालाबाजारी की जा रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने मास्क की कमी को देखते मास्क मंगवाने के आदेश जारी किए लेकिन इसमें पहले ही अफसरों का खेल शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें- Corona को है हराना: महाकाल मंदिर अनिश्चित काल के लिए बंद, नवरात्रि में नहीं होंगे बिजासन माता के दर्शन
बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मास्क को लेकर एक तो सरकार में समन्वय नहीं है और दूसरी तरफ सरकार टेंडर जारी कर अपने चहेतों को ठेका देने की तैयारी कर रही है. ये टेंडर CGMSE के जरिये जारी किया गया है जिसमें नियम शर्तों में गड़बड़ी की गई. भाजपा का कहना है कि ये टेंडर जानबूझ कर छुट्टियों के समय में बुलवाया गया है.
इसपर पलटवार करते हुए कांग्रेस का कहना है कि छत्तीसगढ़ में सरकार ने सारे कदम उठाए हैं. बीजेपी को इस आपात स्थिति में राजनीति नहीं करनी चाहिए. हमारी सरकार ने सारे प्रयास किये हैं. पूरी दुनिया में किसी को नहीं पता था कि कोरोना की बीमारी इस तरह से दस्तक देगी.
Watch LIVE TV-