विजयवर्गीय ने तय किए किरदार, चुनावी ‘चुन्नू मुन्नू’ बने दिग्विजय और कमलनाथ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh765905

विजयवर्गीय ने तय किए किरदार, चुनावी ‘चुन्नू मुन्नू’ बने दिग्विजय और कमलनाथ

मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में अब महज 20 दिन से भी कम वक्त रह गया है. इसीलिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस जोरआजमाइश में नेता  एक दूसरे पर चुटकीले तंज कस रहे हैं. कभी साधु-संत बता रहे हैं, तो कभी कृष्ण और शकुनि मामा.

 कमलनाथ और दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

अशोकनगर: मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में अब महज 20 दिन से भी कम वक्त रह गया है. इसीलिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस जोरआजमाइश में नेता  एक दूसरे पर चुटकीले तंज कस रहे हैं. कभी साधु-संत बता रहे हैं, तो कभी कृष्ण और शकुनि मामा. अब इस जुबानी जंग में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी कूद पड़े हैं. उन्होंने तो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी को चुन्नू-मुन्नू  तक बता दिया. 

दरअसल बुधवार को बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अशोकनगर के स्थानीय तुलसी पार्क चौराहे पर  बीजेपी की सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह  की जोड़ी पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह चुन्नू-मुन्नू की तरह हैं. वहीं सिंधिया के बिकने बाली बात पर उन्होंने कहा कि जिस घर में रहते हैं  सिंधिया उस की कीमत कमलनाथ और दिज्विजिय सिंह की कुल सम्पत्ति से ज्यादा है.

ये भी पढ़ें: `माफ करो शिवराज, हमारा नेता तो महाराज', ​कांग्रेस का तंज सिंधिया समर्थक नहीं मानते CM को अपना नेता

आपको बता दें कि मंगलवार को कृषि मंत्री कमल पटेल ने चुनावी जंग के बीच फिल्मी सियासत की शुरुआत की थी. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को असली हीरो बताया था, तो वहीं कमलनाथ को विलेन,खलनायक करार दिया था. साथ ही ये सलाह भी दी थी कि उन्हें मुंबई जाकर खलनायक का रोल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ओरिजनल हीरो हैं,ये सभी पर्दे के हीरो हैं,कमलनाथ प्रदेश के लिए कंलक हैं.उन्होंने तो हमेशा प्रदेश के लिए विलेन का काम किया है. 

इससे पहले कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कमलनाथ को कृष्ण बताया था. उन्होंने कहा था कि k फ़ॉर कमलनाथ, K फ़ॉर कृष्ण. इतना ही नहीं महाभारत का उदाहरण देते हुए पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री को सकुनी मामा तक बता दिया. वहीं कांग्रेस के इस वार पर बीजेपी ने भी पलटवार किया था. सत्तारूढ़ पार्टी के प्रवक्ता रजनीश ने कहा कि क से कुशासन,क से काइयांपन, क से कांग्रेस, क से कोरोना...जनता सब जानती है कौन हितैषी है.

WATCH LIVE TV: 

 

Trending news