`माफ करो शिवराज, हमारा नेता तो महाराज', ​कांग्रेस का तंज सिंधिया समर्थक नहीं मानते CM को अपना नेता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh765876

`माफ करो शिवराज, हमारा नेता तो महाराज', ​कांग्रेस का तंज सिंधिया समर्थक नहीं मानते CM को अपना नेता

मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा अपने शबाब पर पहुंच चुका है. कांग्रेस बीजेपी पर चुटकी लेने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है, बीजेपी के #MainBhishivraj को लेकर विपक्षी पार्टी ने सत्तारूढ़ दल को आड़े हाथों लिया है.

फाइल फोटो

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा अपने शबाब पर पहुंच चुका है. कांग्रेस बीजेपी पर चुटकी लेने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है, बीजेपी के #MainBhishivraj को लेकर विपक्षी पार्टी ने सत्तारूढ़ दल को आड़े हाथों लिया है. यहां तक कि कांग्रेस ने तो ये तक कह दिया कि बीजेपी प्रत्याशी शिवराज को अपना नेता ही नहीं मान रहे हैं. वहीं बीजेपी अब इस आरोप पर जवाब दे रही है. 

दरअसल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने ‘’मैं भी शिवराज अभियान की शुरुआत की थी. उन्होंने सभी से आव्हान किया कि इस अभियान से जुड़े, लेकिन बीजेपी प्रत्याशियों ने  ट्विटर अकाउंट पर अब तक अपनी प्रोफाइल नहीं बदली. इसे लेकर कांग्रेस लगातार चुटकी ले रही है. 

ये भी पढ़ें: MP उपचुनाव 2020; रोचक होते जा रहा है सियासी घमासान, ‘मैं भी शिवराज के जवाब में कमलनाथ का मैं भी मर्यादा पुरुषोत्तम’

कांग्रेस नेता राजीव सिंह का कहना है कि  कई मंत्री शिवराज को नेता नहीं मान रहे हैं, ऐसे में उन्हें चुप चाप घर बैठ जाना चाहिए , सिंधिया को बीजेपी के किसी भी चैंपियन में जगह नहीं है जहां शिवराज की सभा होती है वंहा सिंधिया को नहीं पूछते... जहां सिंधिया की सभा होती है  शिवराज को नहीं पूछते... जहां सिंधिया समर्थक उम्मीदवार हैं. वहां होर्डिंग पोस्टर में शिवराज नहीं है.

वहीं कांग्रेस के इस वार पर भाजपा प्रवक्ता राहुल कोठारी ने जवाब देते हुए कहा कि  #MainBhishivraj कैम्पेन भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रचारित नहीं है..यह आईटी सेल के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचारित है. नेताओं ने इसका समर्थन किया. भाजपा नेता राहुल कोठारी का कहना है कि कभी-कभी जानकारी के अभाव में ऐसा होता है.

WATCH LIVE TV: 

 

Trending news