मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. जहां एक तरफ बीजेपी अपनी सत्ता बचाने के लिए पूरा दम दिखा रही है. वहीं कांग्रेस भी फिर से सत्ता में आने की जुगत में है.
Trending Photos
जबलपुर: मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. जहां एक तरफ बीजेपी अपनी सत्ता बचाने के लिए पूरा दम दिखा रही है. वहीं कांग्रेस भी फिर से सत्ता में आने की जुगत में है. इस जद्दोजहद के बीच दोनों दलों के बीच जुबानी जंग भी जोरों पर है. बीजेपी सांसद ने तो आज कांग्रेस की हार की भविष्यवाणी कर दी.
दरअसल शनिवार को कांग्रेस की ओर से इस बात का स्पष्ट ऐलान किया गया कि आने वाले 30 दिनों के बाद एक बार फिर कमलनाथ सरकार की वापसी होने वाली है. कांग्रेस के अधिकारिक बयान के बाद बीजेपी ने चुटकी ली है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में सांसद राकेश सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखे देखने से कोई नहीं रोक सकता.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने खोला सिंधिया का काला चिट्ठा, बताया कहां-कहां कब्जा रखी है सरकारी जमीन
बीजेपी सांसद सांसद राकेश सिंह ने काह कि बेहतर हो कि अगर वह अपने 15 महीने के कार्यकाल को याद करें जिसे याद कर जनता आज भी डरती है. यह तय है कि आने वाले 40 दिनों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक बार फिर सशक्त भाजपा की सरकार प्रदेश में काबिज होगी.
WATCH LIVE TV:
https://zeenews.india.com/hindi/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/before...