इस पर ऋषभ जैन ने 15 लाख रुपए जमा करने से पहले पेट्रोल पंप का आवंटन सर्टिफिकेट देने के लिए कहा. जिसके लिए ठगों ने उन्हें रविवार को भिंड बुलाया था. यहां व्यापारी ने एसपी मनोज कुमार सिंह को पहले ही सूचना दे दी थी. जैसे ही स्कॉर्पियो क्रमांक यूपी 90 यू-5796 में सवार होकर ठग पहुंचे, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
Trending Photos
भिंड: भिंड पुलिस ने फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को कम दाम पर पेट्रोल पंप की डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें पति-पत्नी भी शामिल हैं. पकड़े गए ठगों के पास से पुलिस ने 5 लाख रुपए नगद, आठ एटीएम कार्ड, 9 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक स्कार्पियो और एक बुलेट भी बरामद किया है. बताया जाता है कि है कि ये लोग अब तक 1 करोड़ 20 लाख रुपए की ठगी कर चुके हैं. फिलहाल मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है.
Corona वैक्सीन के विरोध पर सीएम शिवराज ने जतायी हैरानी, बोले- कमाल है भाई
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रहने वाले ऋषभ जैन ने कुछ समय पहले रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड नाम से वेबसाइट देखी थी. जिस पर कम कीमत पर पेट्रोल पंप की डीलरशिप दिलाने की बात लिखी हुई थी. वेबसाइट पर संपर्क के लिए एक टोल फ्री नंबर भी दिया गया था. जब उन्होंने नंबर पर कॉल किया तो उनकी कुछ लोगों से बात हुई. कुछ डिटेल्स लेने के नाम पर आरोपियों ने ऋषभ जैन से 5 लाख रुपए विभिन्न खातों में डलवा लिए. इसके कुछ दिन बाद आरोपियों ने उनसे 15 लाख रुपए और देने के लिए कहा, जिस पर उन्हें संदेह हुआ.
इस पर ऋषभ जैन ने 15 लाख रुपए जमा करने से पहले पेट्रोल पंप का आवंटन सर्टिफिकेट देने के लिए कहा. जिसके लिए ठगों ने उन्हें रविवार को भिंड बुलाया था. यहां व्यापारी ने एसपी मनोज कुमार सिंह को पहले ही सूचना दे दी थी. जैसे ही स्कॉर्पियो क्रमांक यूपी 90 यू-5796 में सवार होकर ठग पहुंचे, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं- आरोपी आसिफ खान पुत्र नासिर खान निवासी झांसी, आकाश सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी महोबा, नेहा सिंह पत्नी आकाश सिंह निवासी महोबा हैं.
MP में बिगड़ा मौसम का मिजाज, नीमच में बारिश के साथ पड़े ओले, इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट !
भिंड पुलिस के मुताबिक गिरोह की तह तक जाने के लिए इन सभी से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही वेबसाइट बनाने वाले व्यक्ति की भी तलाश की जा रही है.
इस शहर के नगर निगम का अनोखा कारनामा, पीपल के पेड़ को दिया अवैध कब्जा हटाने का नोटिस
शरीर को स्वस्थ्य और मन को शांत रखती है तुलसी की माला, जानिए गजब के फायदे...
WATCH LIVE TV-