युवती का कहना है कि शुरुआती समय में युवक ने खुद का नाम राज बताया था. कुछ समय बाद दोनों के बीच प्रेम हुआ और युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से शरीरिक संबंध बनाए.
Trending Photos
इंदौर: इंदौर में एक बार फिर पहचान छुपाकर एक युवक द्वारा युवती को धोखा देने का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक ने पहले युवती से दोस्ती की और फिर शारीरिक संबंध बनाकर उसे धमका कर उसे छोड़ दिया. युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ महिला थाने में दुष्कर्म, धमकाने और मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-ग्वालियर में बड़ा सड़क हादसा, सेना के जवान समेत दो लोगों की मौत
महिला थाना की जांच अधिकारी रश्मि पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर में रहने वाली इस युवती की दोस्ती आरोपी से दफ्तर आने-जाने के दौरान हुई थी. दोनों ने मोबाइल नंबर लेकर बातचीत शुरू की. युवती का कहना है कि शुरुआती समय में युवक ने खुद का नाम राज बताया था. कुछ समय बाद दोनों के बीच प्रेम हुआ और युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से शरीरिक संबंध बनाए.
ये भी पढ़ें-वालंटियर दीपक मारवी मौत मामले में अस्पताल को क्लीनचिट, ट्रायल डोज लगाने के बाद हुई थी मौत
एमएमएस बनाकर देने लगा धमकी
आरोपी युवक ने चोरी छुपे अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली और उन्हें वायरल करने की धमकी देने लगा. युवक ने डरा-धमका कर युवती का शोषण किया. युवती का कहना है कि उसने शादी के लिए युवक और उसके पिता भी मुलाकात की थी, लेकिन उसके पिता ने युवती के आगे पैसों की डिमांड रख दी. पीड़िता के पुलिस को दिए गए बयानों के अनुसार उसने आरोपी पक्ष को नगद पैसे और मोबाइल दिया. फिर भी वे लोग राजी नहीं हुए बल्कि और पैसों की मांग करने लगे.
अंत में खुली पोल
जब इतना सब हो गया तो अंत में युवक ने खुद का असली नाम समीर मुल्तानी बताया और खुद को दूसरे समुदाय का बताकर शादी से इंकार कर दिया. युवती ने आरोप लगया है कि युवक उसके साथ मारपीट भी कर चुका है, और उसने छत्रीपुरा थाने में मारपीट का मुकदमा भी दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें-भोपाल में कोरोना Covaxin का ट्रायल डोज लगवाने वाले वालंटियर की मौत, अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवाल
युवती की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म,मारपीट,धमकाने और वसूली करने की धारा में प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है. शुरुआती तौर पर इस मामले को लव जिहाद से जोड़ कर देखा जा रहा था, लेकिन पुलिस अधिकारी इसे लव जिहाद मानने से इंकार कर रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार धर्म परिवर्तन या उसके प्रयास जैसी कोई शिकायत किसी भी पक्ष के द्वारा नहीं की गई है.
Watch LIVE TV-