दोस्त के गर्लफ्रेंड से बात करने पर नाराज था युवक, कुएं में धक्का देकर ले ली जान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh529133

दोस्त के गर्लफ्रेंड से बात करने पर नाराज था युवक, कुएं में धक्का देकर ले ली जान

दोनों दोस्त एक शादी में गए थे, तभी बलिंदर ने अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने के लिए सूरजचंद से उसका मोबाइल मांगा. थोड़ी देर बात करने के बाद उसने मोबाइल अपने दोस्त को वापस थमा दिया.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. जिसमें मृतक का दोस्त ही उसका कातिल निकला है. पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या की वजह प्रेम संबंध है. दोनों दोस्तों में एक लड़की से बात करने को लेकर हुई बहस के दौरान ही इस हत्या को अंजाम दिया गया है. दरअसल, पुलिस को पिछले दिनों रामानुजनगर थाना क्षेत्र के दवना गांव में एक कुंए के अंदर पुलिस को अज्ञात शव मिला था, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. इस पर पुलिस द्वारा अग्रिम विवेचना कर अज्ञात के शव की शिनाख्त करने से सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी दी गई थी. जिसमें मृतक की पहचान पोड़ी निवासी सूरजचंद के रूप में की गई.

सूरजचंद की पहचान होने के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच की तो हत्या की वजह प्रेम संबंध बताया गया. पुलिस ने पूरे घटनाक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि 'मृतक सूरजचंद यादव के दोस्त बलिंदर सिंह का गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था, लेकिन युवती अलग-अलग समय पर दोनों ही दोस्तों से बात करती थी. इसके बारे में बलिंदर को कोई जानकारी नहीं थी. इसी बीच दोनों दोस्त एक शादी में गए थे, तभी बलिंदर ने अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने के लिए सूरजचंद से उसका मोबाइल मांगा. थोड़ी देर बात करने के बाद उसने मोबाइल अपने दोस्त को वापस थमा दिया.'

पुरानी रंजिश के कारण कॉलेज कैंपस में ही भिड़ गए दो समूह, 13 लोग घायल

'लेकिन कॉल कट करने के बजाय सूरजचंद भी लड़की से बात करने लगा. इस पर जब बलिंदर को पता चला कि सूरज की उसकी गर्लफ्रेंड से बात होती है तो बलिंदर को गुस्सा आ गया और दोनों में लड़ाई शुरू हो गई. इस पर बलिंदर ने सूरज को पास के ही कुएं में धक्का दे दिया और वहां से भाग निकला. जिसके बाद पुलिस के सख्ती दिखाने पर बलिंदर ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और सूरजचंद की हत्या की बात भी स्वीकार ली.'

टीचर अश्लील वीडियो दिखाकर करता था छात्रा का यौन उत्पीड़न, जब माता-पिता को पता चला तो...

बहरहाल पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद साक्ष्यों के आधार पर बलिंदर के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उसे न्यायालय सूरजपुर पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Trending news