गुरुवार सुबह 3ः30 बजे एक बस हादसे में 34 यात्रियों की जान बाल-बाल बची. भोपाल से बालाघाट जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जंगल में उतर गई. फिर एक 300m गहरी खाई के मुहाने पर जाकर फंस गई.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले के लावाघोघरी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह 3ः30 बजे एक बस हादसे में 34 यात्रियों की जान बाल-बाल बची. भोपाल से बालाघाट जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जंगल में उतर गई. फिर एक 300m गहरी खाई के मुहाने पर जाकर फंस गई.
ये भी पढ़ें-कांस्टेबल के परिचित जुआरियों को सिपाही ने पकड़ा तो किराए के गुंडों से करवा दी पिटाई
सूचना मिलने लावाघोघरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बस से बाहर निकाला गया. पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक नंदन ट्रैवेल्स की बस भोपाल से बालाघाट जा रही थी. इसी दौरान लावा गोगरी के जंगल में छिंदवाड़ा.बैतूल हाईवे पर बस का नियत्रण बिगड़ गया. बस सड़क से उतर जंगल में घुस गई और 300 मीटर गहरी खाई के मुहाने पर जा फंसी.
ये भी पढ़ें-8वीं पास बसपा विधायक अब दे रहीं 10वीं की परीक्षा, एग्जाम देते हुए आईं नजर
लावाघोघरी थाना प्रभारी राकेश भारती अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और बस में फंसे 34 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. इससे पहल बुधवार देर रात झाबुआ में भी एक बस पुलिया के नीचे जा गिरी थी. इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक यात्री घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-कांस्टेबल के परिचित जुआरियों को सिपाही ने पकड़ा तो किराए के गुंडों से करवा दी पिटाई
Watch LIVE TV-