छोटी सी बिल्ली का सबसे बड़े अस्पताल में आतंक, कर रही है नवजातों को घायल
महिलाओं के प्रसव और नवजात बच्चों की देखरेख को लेकर लेडी एल्गिन अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में हैं, इसकी वजह एक बिल्ली है. पढ़िए पूरी खबर...
जबलपुर: संभाग के सबसे बड़े अस्पताल लेडी एल्गिन में एक छोटी सी बिल्ली ने आतंक मचा रखा है. खूंखार बिल्ली दो नवजातों को पंजा मारकर घायल कर चुकी है. बिल्ली के आतंक से परेशान अस्पताल प्रबंधन ने वन विभाग से मदद मांगी, जिसके बाद वन विभाग की एक टीम बिल्ली की तलाश में जुट गई है. उधर बिल्ली के हमले के बाद परिजनों में भय का माहौल है.
ये भी पढ़ें: नर्स बनकर MY हॉस्पिटल में घुसी, बच्चा चुराया और चलती बनी, वाकया CCTV में कैद
अस्पताल में एडमिट प्रसूताओं के परिजनों का कहना है कि अस्पताल की सुरक्षा भगवान भरोसे है. बिल्ली के खौफ के चलते लोगों को यहां इलाज कराने में भी डर लग रहा है. बीते 19 नवंबर को बिल्ली ने अस्पताल के वार्ड नंबर 5 में भर्ती एक प्रसूता के नवजात को पंजा मारा और मौके से भाग गई. बिल्ली ने उस वक्त हमला किया था, जब बच्ची की मां उसे दूध पिला रही थी. इसके बाद 20 नवंबर के दिन बिल्ली ने एक दूसरे नवजात पर हमला किया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना का कहरः लॉकडाउन या कर्फ्यू?, CM शिवराज शाम तक कर सकते हैं घोषणा
वन विभाग की टीम कर रही तलाश
अस्पताल प्रबंधन ने बेखौफ होकर अस्पताल में घूम रही बिल्ली को पकड़े के लिए वन विभाग से मदद मांगी है, जिसके बाद वन विभाग और नगर निगम की टीम उसकी तलाश कर रही है. कोशिश है कि जल्द ही बिल्ली को पकड़ा जाए, जिससे आगे कोई हमला न हो सके.
ये भी पढ़ें: यहां जन्म लेते ही तय कर दी जाती है बच्चों की शादी, कभी रिश्ता तोड़ा तो मिलती है सजा
ये भी पढ़ें: प्यारे मियां की एक और संपत्ति नष्ट, कार्रवाई के दौरान मिली आपत्तिजनक चीजें
WATCH LIVE TV