CM बघेल के पिता नन्दकुमार कोरोना पॉजिटिव, फेफड़ों में फैला संक्रमण, वेंटिलेटर पर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh747054

CM बघेल के पिता नन्दकुमार कोरोना पॉजिटिव, फेफड़ों में फैला संक्रमण, वेंटिलेटर पर

नन्दकुमार बघेल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें राजधानी के श्रीबालाजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र नायक ने इसकी पुष्टि की है. फेफड़ों में संक्रमण फैल चुका है

फाइल फोटो

रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नन्दकुमार बघेल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें राजधानी के श्रीबालाजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र नायक ने इसकी पुष्टि की है. डॉ. नायक ने बताया कि उनके फेफड़ों में संक्रमण फैल चुका है, हालत अभी गंभीर है. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. तीन-चार दिनों के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. 

आदिवासी की मौत मामला: छत्तीसगढ़ के वन मंत्री ने CM शिवराज और गृह मंत्री को पत्र लिखकर की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग

राजनीति में कर रहे हैं सक्रिय रूप से काम
सीएम भूपेश बघेल के पिता नन्दकुमार बघेल राजनीति में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं. वे राज्य के निचले तबके की भलाई के लिए राजनीति में काम करते रहे हैं. उनकी राजनीतिक शिक्षा और अपनी काबिलियत के दम पर भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री बने और प्रदेश की जनता के लिए काम कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि नन्दकुमार बघेल से पहले कोरिया जिले के कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डॉक्टर की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं. विधायक गुलाब कमरो ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है.

WATCH LIVE TV

Trending news