बच्चे की चाह में एक महिला चोर बन गई. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...
Trending Photos
सागरः सागर जिला अस्पताल से बुधवार की दोपहर एक बच्चा चोरी हो गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी. घटना के करीब 6 घंटे बाद पुलिस ने बच्चे को खोज लिया, बच्चा बण्डा तहसील के बिनायका थाना क्षेत्र के तहत आने वाले राख गांव में मिला है. पुलिस ने बताया कि बच्चे को महिला उठाकर ले गई थी. बताया जा रहा है कि जिस महिला ने बच्चा चोरी किया था, उसके यहां शादी के पांच साल बाद भी बच्चा नहीं हुआ था. जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया.
यह है पूरा मामला
दरअसल, जिला अस्पताल में पालीतोड़ा गांव में रहने वाले मनोज अहिरवार की पत्नी रवीना का इलाज जिला अस्पताल के वार्ड नंबर-1 में चल रहा था. बुधवार दोपहर रवीना की 10 साल की भतीजी शिवानी उसे 6 माह के मासूम बच्चे को बाहर घुमा रही थी. तभी एक महिला आई और शिवानी को बहला-फुसलाकर धोखे से बच्चे को लेकर लापता हो गई.
ये भी पढ़ेंः परीक्षा पास करने के 2 साल बाद भी नहीं मिली नौकरी, मजदूरी करने को विवश शिक्षक अभ्यर्थी
बिस्किट लेने के बहाने लड़की से लिया बच्चा
घटना के बाद शिवानी ने बताया कि जब वह बच्चे को बाहर घुमा रही थी, तभी एक महिला ने उसे 20 रुपए देते हुए कहा कि तुम मेरे लिए बिस्किट ले आओ तब तक में यह बच्चा संभालती हूं, शिवानी ने महिला से 20 रुपए लिए और बिस्किट लेने चली गई. लेकिन जब वह वापस लौटी तो महिला और बच्चा दोनों गायब थे. जिसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी.
परिजनों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल शहर में चारों तरफ नाकाबंदी कर दी. इसके पहले ही महिला बच्चे को लेकर शहर की सीमा से बाहर निकल गई. घटना के बाद पुलिस ने पूरे जिले में पुलिस को अलर्ट कर सर्चिंग अभियान चलाया.
ये भी पढ़ेंः स्कूल से लौट रही नाबालिग से 9 युवकों ने किया गैंगरेप, आरोपियों में दो नाबालिग, एक मूक बधिर
राख गांव में मिला बच्चा
घटना के बाद बण्डा पुलिस ने बिनायका थाना पुलिस को भी अलर्ट किया था. जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की, जहां राख गांव में पुलिस को बच्चा मिल गया. इस मामले में जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है, क्योंकि अस्पताल परिसर में लगे सभी सीसीटीवी बंद पाए गए थे.
इस वजह से चुराया बच्चा
घटना को अंजाम देने वाली महिला से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी शादी को पांच साल हो गए हैं. लेकिन अब तक उसे यहां बच्चा नहीं हुआ है. वह इस बात को लेकर लगातार परेशान थी. आखिरकार उसने इस घटना को अंजाम देने का मन बनाया. महिला ने बताया कि जब उसने जिला अस्पताल में लड़की को बच्चे को लिए हुए देखा तो उसने लड़की को बहला-फुसलाकर बच्चे को लेकर भाग गई. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं बच्चा मिलने से मनोज के घर में फिर से खुशी लौट आई है.
ये भी पढ़ेंः MP की बेटी का कमालः 12 हजार फीट ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, माइनस 20 डिग्री में गाया राष्ट्रगान
WATCH LIVE TV