जानिए कौन है ये छत्तीसगढ़ का टाइगर ब्वॉय?
Advertisement

जानिए कौन है ये छत्तीसगढ़ का टाइगर ब्वॉय?

छत्तीसगढ़ के टाइगर ब्वॉय को नई पहचान मिली है, छत्तीसगढ़ के मोगली की प्रतिमा जंगल सफ़ारी के बाहर लगाई गई है। इतना ही नहीं बच्चे एक नवंबर से इस टाइगर ब्वॉय की कॉमिक्स भी पढ़ सकेंगे। जानिए कौन है ये टाइगर ब्वॉय?

जानिए कौन है ये छत्तीसगढ़ का टाइगर ब्वॉय?

रायपुर: बस्तर के टाइगर ब्वॉय चेंदरू को नई पहचान मिल गई है।

चेंदरू की मूर्ति जंगल सफारी के प्रवेश द्वार पर लगाई गई है चेंदरू की पहचान छ्त्तीसगढ़ के मोगली के तौर पर है।

आपको बता दें कि चेंदरू पर एक एक फ़िल्म भी बनाई गई थी। जिसका नाम था 'जंगल सागा' और ये ऑस्कर के लिए भी नामित हुई थी।

हालांकि 2013 में चेंदरू की मौत हो गई थी। बाद में सीएम ने चेंदरू की याद में एक स्मारक बनाने की बात कही थी।

जंगल सफ़ारी में चेंदरू को नई पहचान दिए जाने पर सीएम ने कहा है कि, चेंदरू के फ़िल्म से पहले के इतिहास को बताने के लिए कॉमिक्स का प्रकाशन भी कराया गया है।

एक नवम्बर को इसे बच्चों में बांटा जाएगा। 

Trending news