छत्तीसगढ़ः सुरक्षाबलों ने ध्वस्त किया नक्सलियों का कैम्प, हथियार और सामान बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh546155

छत्तीसगढ़ः सुरक्षाबलों ने ध्वस्त किया नक्सलियों का कैम्प, हथियार और सामान बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए इस अभियान में जैसे ही जवान जंगल में संदिग्ध स्थल के पास पहुंचे तो नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

छत्तीसगढ़ः सुरक्षाबलों ने ध्वस्त किया नक्सलियों का कैम्प, हथियार और सामान बरामद

रायपुरः छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को तड़के एक अभियान में 27 वीं बटालियन आईटीबीपी ने महाराष्ट्र सीमा पर राजनंदगांव जिले में नक्सलियों के एक कैंप को ध्वस्त कर दिया. एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद सुबह लगभग 4:00 बजे आईटीबीपी और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त टीमों ने जिले के कोहकाटोली जंगल में स्थित नक्सलियों के ठिकाने को ध्वस्त किया.

गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए इस अभियान में जैसे ही जवान जंगल में संदिग्ध स्थल के पास पहुंचे तो नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल के रास्ते भाग निकले. ऐसा माना जा रहा है कि कुछ नक्सलियों को गोली भी लगी है. 

fallback

बाद में इलाके की खोजबीन करने के बाद आईटीबीपी ने घटनास्थल से एक 303 राइफल, 12 बोर की 2 राइफल, एक भरमार राइफल, एक एयर गन, वायरलेस सेट्स और अन्य रोजमर्रा की आवश्यकताओं का सामान स्थान से बरामद किया.

सूत्रों का मानना है कि इस स्थान पर पीएलजी के प्लाटून कमांडर नंबर 15 का नेतृत्वकर्ता सुखलाल अपने लगभग 20 से 25 साथियों के साथ मौजूद था. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

Trending news