मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रदेश में लॉकडाउन के बीच मोर्चा संभालने वाले सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री बघेल नेराजधानी रायपुर के रावण भाटा स्थित नए बस स्टैंड का जायजा लिया.
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को रायपुर की सड़कों पर निकले और कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रदेश में लॉकडाउन के बीच मोर्चा संभालने वाले सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री बघेल नेराजधानी रायपुर के रावण भाटा स्थित नए बस स्टैंड का जायजा लिया.
क्रेडाई छत्तीसगढ़ द्वारा विपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार एवं जरूरतमंद लोगों की मदद हेतु "मुख्यमंत्री सहायता कोष" में 11 लाख रुपये की सहायता राशि का योगदान दिया गया है।
मैं क्रेडाई छत्तीसगढ़ को धन्यवाद देता हूँ।#आपका_दान_जीवनदान
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 30, 2020
उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से बातचीत की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के इंडोर और आउटडोर स्टेडियम भी गए.उन्होंने राजधानी में राशन स्पलाई की स्थिति के बारे में जाना. सब्जी विक्रेताओं से बातचीत कर स्पलाई में आर रही दिक्कतों के बारे में जानकारी हासिल की.
रायपुर में खाद्यान्न आपूर्ति के लिए बनाए गए 24x7 कंट्रोल रूम का जायजा लिया।
आप सभी लोग मजबूत आत्मबल के साथ अपने-अपने घरों में रहें। राज्य सरकार आम जनता तथा जरूरतमंद लोगों को मदद और राहत पहुंचाने के लिए दिन-रात जुटी हुई है। pic.twitter.com/6tfg2xhzJQ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 30, 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'सरकार पूरा प्रयास कर रही है, मुश्किल होता है घरों में रहना. लेकिन हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. सभी से निवेदन है कि अपने घरों में रहें, बाहर से जो लोग लगातार फोन कर रहे हैं उनसे भी अपील करता हूं, वे वहीं पर रहें. सरकार हर तरह का प्रयास कर रही है.'
लॉक डाउन की तैयारियों का जायजा लेने आज मैं स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रायपुर की सड़कों पर निकला हूँ।
इस दौरान राशन, सब्जियों की स्थिति की विस्तृत जानकारी ले रहा हूँ।
मैं मानता हूँ घरों में रहना मुश्किल होता है लेकिन हमें अपनी जिम्मेदारी भी समझनी होगी।#StayHomeStaySafe pic.twitter.com/Vx8BtDmOfH
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 30, 2020
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 7 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें 4 मामले राजधानी रायपुर के हैं. राजनंदगांव, दुर्ग और बिलासपुर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति से उन्हें अवगत कराया था.
WATCH LIVE TV