छत्तीसगढ़: रायपुर की सड़कों पर निकले CM भूपेश बघेल, राशन और सब्जी की सप्लाई का लिया जायजा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh660903

छत्तीसगढ़: रायपुर की सड़कों पर निकले CM भूपेश बघेल, राशन और सब्जी की सप्लाई का लिया जायजा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रदेश में लॉकडाउन के बीच मोर्चा संभालने वाले सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री बघेल नेराजधानी रायपुर के रावण भाटा स्थित नए बस स्टैंड का जायजा लिया.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को रायपुर की सड़कों पर निकले और कोरोना वायरस के ​खिलाफ जंग के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रदेश में लॉकडाउन के बीच मोर्चा संभालने वाले सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री बघेल नेराजधानी रायपुर के रावण भाटा स्थित नए बस स्टैंड का जायजा लिया.

उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से बातचीत की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के इंडोर और आउटडोर स्टेडियम भी गए.उन्होंने राजधानी में राशन स्पलाई की स्थिति के बारे में जाना. सब्जी विक्रेताओं से बातचीत कर स्पलाई में आर रही दिक्कतों के बारे में जानकारी हासिल की.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'सरकार पूरा प्रयास कर रही है, मुश्किल होता है घरों में रहना. लेकिन हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. सभी से निवेदन है कि अपने घरों में रहें, बाहर से जो लोग लगातार फोन कर रहे हैं उनसे भी अपील करता हूं, वे वहीं पर रहें. सरकार हर तरह का प्रयास कर रही है.'

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 7 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें 4 मामले राजधानी रायपुर के हैं. राजनंदगांव, दुर्ग और बिलासपुर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति से उन्हें अवगत कराया था.

WATCH LIVE TV

Trending news