मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि इमरान खान की क्या हैसियत जो हमारे देश के आंतरिक मामलों में बोले? वो अपना देश संभाले.
Trending Photos
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के कश्मीर मामले के बयान का करारा जवाब दिया है. बुधवार को दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इमरान खान अपना देश संभालें और देश के भीतर हम प्रधानमंत्री के साथ चाहे कितने मतभेद रखते हों लेकिन देश के बाहर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार के साथ हैं.
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि इमरान खान की क्या हैसियत जो हमारे देश के आंतरिक मामलों में बोले? वो अपना देश संभाले. हम अपने प्रधानमंत्री की नीतियों से सहमत-असहमत होंगे, चर्चा करेंगे, सवाल उठाएंगे, उनसे जवाब मांगेंगे. देश के बाहर प्रधानमंत्री का प्रत्येक कदम देश का कदम होता है और कांग्रेस पार्टी उसके साथ है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू की छटनी, कर्मचारियों के सामने अब रोजी रोटी का संकट
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel, on Pakistan PM Imran Khan quoting Congress party over Kashmir issue: Inside the country,we'll strongly oppose Narendra Modi ji. But for matters outside the country,whatever decision govt takes, Congress will always support it&stand with the country pic.twitter.com/mMgAjwIg0Q
— ANI (@ANI) September 25, 2019
बता दें कि पाक पीएम इमरान खान के कांग्रेस को लेकर यूएन (UN) में दिए भाषण के बाद सीएम बघेल ने बयान दिया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यूएन में कांग्रेस पार्टी का हवाला देते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी पर सवाल उठाए थे.