छत्तीसगढ़ में नया मामला आया सामने, विदेश से लौटी युवती कोरोना पॉजिटिव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh661565

छत्तीसगढ़ में नया मामला आया सामने, विदेश से लौटी युवती कोरोना पॉजिटिव

कोरोना पॉजिटिव युवती भी लंदन से लौटी थी. ट्रैवल हिस्ट्री की वजह से उसका सैंपल लिया गया था. जोकि पॉजिटिव आया है. प्रदेश में यह पांचवा मामला है जिनमें कोरोना पॉजिटिव लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री लंदन है.

छत्तीसगढ़ में नया मामला आया सामने, विदेश से लौटी युवती कोरोना पॉजिटिव

रायपुर: कोरोना का एक और पॉजिटिव केस सामने आया है. विदेश यात्रा से लौटी युवती में कोरोना संक्रमित पायी गई है. इलाज के लिए उसे एम्स में भर्ती किया गया है. अब छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 7 हो गई है. 

कोरोना पॉजिटिव युवती भी लंदन से लौटी थी. ट्रैवल हिस्ट्री की वजह से उसका सैंपल लिया गया था. जोकि पॉजिटिव आया है. प्रदेश में यह पांचवा मामला है जिनमें कोरोना पॉजिटिव लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री लंदन है. 

LOCKDOWN: मजदूरों की मदद के लिए आगे आई बघेल सरकार, जारी किए 3.80 करोड़

इससे पहले मंगलावर को कोरोना पीड़ित 2 लोग ठीक हो गए. उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. डिस्चार्ज करने के पहले उनकी टेस्ट कराई गई जिसके बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इनमें एक मरीज रायपुर के रहने वाले हैं जिनकी उम्र 68 साल है. जबकि दूसरा 33 साल का युवा है और भिलाई का रहने का वाला है. इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट करके दी. उन्होंने कहा, ''मैं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य कर्मचारियों का धन्यवाद करना जो दिन रात अपना खून पसीना एक करके लोगों की मदद कर रहे हैं और ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम सुरक्षित रहें.''

Trending news